Advertisement

पिंक बूथ ( महिला चौकी ) का मुद्दा सुलझा, जल्द ही बनेगी


 स्योहारा।उस्मान अली खां चोक पर बन रहे पिंक बूथ(महिला चौकी) का वहां के व्यापारियों द्वारा विरोध किए जाने के बाद आज नगरपालिका में एक खास मीटिंग के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चोधरी, चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व ईओ एपी पांडे बनी सहमति व सूझबूझ के चलते आखिरकार आज ये मुद्दा सुलझ ही गया।तीनो की सहमति के बाद अब ये पिंक बूथ उस्मान अली खां चोक पर न बनकर फवारा चोक पर नगरपालिका द्वारा भव्य रूप से बनाई जाएगी।वहीं इओ एपी पांडे ने कहा कि उस्मान अली खां चोक पर बनने वाला ये पिंक बूथ अब फवारा चोक पर नगरपालिका द्वारा निर्मित होगा जिसके लिए आज जगह चिन्हित करते हुए निर्माण की रूपरेखा तैयार कर काम शुरू कर दिया गया उन्होंने आगे कहा कि शहर की हर समस्या के निदान के लिए हम गम्भीर है।इस मौके पर जेई सागर,सभासद यासीन उर्फ भोलूमास्टर,अकरम,नीटू जोशी,आदि भी मौजूद रहे। सलाम खाकी न्यूज़ से प्रेस रिपोर्टर इश्तियाक अली की रिपोर्ट।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment