Advertisement


 


ओटीपी की जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें,  किसी भी प्रकार के लुभावने ऑफर से बचें


साईबर पुलिस टीम ने महिला थाना मे महिलाओं व पुरुषों को किया जागरुक,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 4 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के दिशानिर्देश पर चलाए जा रहे साइबर जागरुकता अभियान के तहत आज साईबर पुलिस टीम ने महिला थाना मे महिलाओं व पुरुषों को साईबर अपराध के प्रति जागरूकता किया।



पीएसआई उमेद सिहं ने आज वहां उपस्थित आमजन को साइबर अपराध क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है के बारे पूरी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के साथ-साथ साइबर अपराध की वारदातों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। साइबर अपराधी ठगी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन को अपने चंगुल में फंसाने के लिए अपराधी तरह का प्रलोभन देते हैं और जब व्यक्ति इसमें आकर फंस जाता है तो वह साइबर अपराध करने के लिए अपना पहला कदम बढ़ा देता है। इसके पश्चात बड़े शातिर तरिके से उसे झांसा मे लेकर उसके बैंक अकाउंट की डिटेल और ओटीपी प्राप्त कर लेते हैं और उसके बाद उसके खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि साईबर अपराधी लोगों को किसी भी प्रकार के लुभावने ऑफर जैसे लाटरी या गिफ्ट आइटम्स का लालच देकर उन्हे ठगने की कोशिश मे रहते है। उन्होंने कहा कि हमे अपने अकाउंट  व एटीएम कार्ड पिन नंबर की जानकारी किसी के साथ साझा न करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई साईबर अपराध का शिकार हो जाता है तो तुरंत 1930 पर काल करें।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

---------------------------

No comments:

Post a Comment