Advertisement

ओह् बाप रे बाप ! M.A. L.L.B ओर सरकारी विभाग से रिटायर से लाखो रूपये की कीमत का 112.90 किलोग्राम गांजा बरामद


 

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकान्त जाधव IPS के नेतृत्व मे हरियाणा मे मादक पदार्थो के तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जिला रोहतक के निरीक्षक शिवदर्शन के दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए HSNCB यूनिट रोहतक की टीम ने दिनांक 06.09.2022 को ASI राकेश कुमार HSNCB यूनिट रोहतक अपनी टीम के सदस्यों मु.सि. सोमबीर , मु.सि. हवीन , EHC विकास , सिपाही राजीव , के साथ IMT चौक खेड़ी साध रोहतक के पास मौजूद था, टीम के सदस्य सिपाही राजीव के पास गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली की तरफ से एक इक्को मारूती वैन रोहतक की तरफ आ रही है और गाड़ी मे एक व्यक्ति और एक औरत सवार है गाड़ी मे काफी मात्रा मे नशीला पदार्थ है इसी गुप्त सूचना पर ASI राकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ दिल्ली- रोहतक रोड़ काईनोस हॉस्पीटल के पास नाकाबन्दी करके वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी कुछ देर बाद गुप्त सूचना मे बताई गई कार इक्को मारूती नाका पर आई जिसमें एक व्यक्ति उदय कुमार पुत्र अनुगरा वासी करमनटोला बिहार व एक औरत जिसका नाम संगीता पत्नी शिवजी प्रसाद वासी पटना बिहार को नियमानुसार कार्यवाही करके काबू किया व गाडी इक्को की तलाशी ली तो गाड़ी के फर्श मे शातिराना ढंग से अलग दो खाने बनाये हुए थे जिसमे 41 गांजा के पैकेट मिले 41 पैकेटो मे 112 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ फिलहाल उदय कुमार और संगीता को गिरफ्तार कर लिया गया है |



 अबतक की पूछताछ से पता चला है कि आरोपी उदय कुमार पढा लिखा है M.A. L.L.B है और सरकारी विभाग से रिटायर है और महिला को अपने साथ शामिल  पुलिस को व जनता को गुमराह करने के लिए किया हुआ है ।



 निरीक्षक शिवदर्शन ने बताया कि जो भी व्यक्ति के पास नशे का सामान पहुँचना था या जहां  से भी आया है सभी के उपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी किसी को भी किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा,  प्राम्भिक पुछताछ उपरोक्त नशे का माल उड़ीशा से आया है उपरोक्त आरोपियान के तार कहां कहां से जुड़े है और किस- किस को नशीला पदार्थ देना था इस बारे विस्तृत पूछताछ करके आगामी कार्यवाही की जायेगी ।



No comments:

Post a Comment