Advertisement

आगरा में खनन माफियाओं के साथ पुलिस की मुठभेड़ एक खनन माफिया गोली लगने से हुआ घायल


आगरा पुलिस  खनन पर अंकुश  लगाने के लिए खनन माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है 

आगरा जिले में अवैध खनन थम नहीं रहा है मंगलवार तड़के अवैध खनन  ट्रैक्टर ट्रॉली में चंबल की रेत लेकर  जा रहे 

खनन माफियाओं से पुलिस की मुठभेड़ हो गई इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया


 मंगलवार तड़के पुलिस और खनन करने वाले के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान एक ट्रैक्टर चालक गोली लगने से घायल हो गया 

 उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी हालत गंभीर बताई गई है उधर पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर लिया है

 अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई  है 

 जानकारी के मुताबिक आगरा ग्वालियर राजमार्ग मार्ग होते हुए चंबल की बालू से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली जा रहे थे पुलिस टीम ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा कर रही थी सूरजपुरा रोड पर नहर पुल से पहले दो ट्रैक्टर भाग जाने में सफल हुए दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने घेर लिया  तभी खनन माफियाओं में पुलिस पर फायरिंग कर दी अपने बचाव के लिए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक ट्रैक्टर ड्राइवर को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने उसे पकड़ लिया लेकिन अन्य खनन माफिया भागने में सफल हुए 

उसी क्रम में आगरा एसएसपी प्रभाकर  चौधरी ने बताया है कि थाना इरादत नगर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है तीन-चार ट्रैक्टर ट्रॉली बालू लेकर जा रहे थे इसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की पुलिस के पकड़ने पर ट्रैक्टर पर  सवार 10 से 12 लोगों ने फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में एक गोली टैक्टर के ड्राइवर को लगी जिससे वह नीचे गिर गया और पुलिस ने  पकड़ लिया  जबकि बाकी अन्य आरोपी भाग गए दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई हैं गोली लगने से घायल चालक आकाश गुर्जर निवासी मुरैना का रहने वाला है पुलिस ने  अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस  उसे उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है 

 आपको बता दें कि ग्वालियर और मुरैना से बड़े पैमाने पर सैया व आसपास के क्षेत्रों से ऊपर बालू के अवैध खनन का खेल चल रहा है खनन माफियाओं ने 5 सितंबर को सैया टोल पर अवैध खनन लदे ट्रैक्टरो  टक्कर मारकर पहले टोल  का बैरियर तोड़ दिया तभी तेज रफ़्तार में एक एक करके 13 ट्रैक्टर निकाले गए थे पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी   उसके बाद एसएसपी आगरा ने खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया था जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया था 

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  80 डंफर  ट्रैक्टरों को सीज  किया था  और  106 खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था


सलाम खाकी न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद  की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment