पुलिस अधीक्षक डॉ0 अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार एवं कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाई करते हुऐ एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने एक व्यक्ति को 2 किलो 500 ग्राम डोडापोस्त सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान काला सिंह पुत्र अर्जुन सिंह वासी साहूवाला प्रथम के रूप मे हुई हैं।
एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज SI दाता राम की एक टीम, SI सतबीर सिंह के नेतृत्व में गस्त व पड़ताल अपराध के दौरान साहूवाला प्रथम से गांव करमगढ़ की तरफ जा रहे थे तो जब DIVINE ऑटो सर्विस गांव साहूवाला के पास पहुंचे तो ऑटो सर्विस के सामने एक व्यक्ति थैला प्लास्टिक लिए खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी को आता देखकर सड़क कर्मगढ़ की तरफ भागने की कोशिश करने लगा ,जो शक के बिनाह पर उक्त व्यक्ति को काबू करके नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो कट्टा प्लास्टिक से 2 किलो 500 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ।
जिस पर आरोपी उक्त के खिलाफ मुकदमा नंबर 00 दिनांक 30/09/2022 धारा 15/29/61/85 NDPS Act थाना बड़ागुढ़ा मे दर्ज करके, आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment