Advertisement


 


 *लूट, छीनाझपटी व चोरी की 33 वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार,* 


 *आरोपियों को 23 सितम्बर की रात को दो अवैध देसी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस सहित किया गया था गिरफ्तार,* 


 *लूट की एक वारदात में एक लाख रुपये का इनाम भी किया गया था घोषित,* 


दिनांक 28 सितंबर 2022 करनाल,              जिला पुलिस करनाल की एंटी कैटल थेफ्ट टीम इंचार्ज एएसआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में कार्यरत टीम द्वारा चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिन्होने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर जिला करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूट, छीनाझपटी व गृहभेदन की 33 वारदातों को दिया गया था। टीम द्वारा दिनांक 23 सितंबर को रात के समय अटल पार्क के अंदर बने शेड के नीचे से *चार आरोपियों 1. रोहन पुत्र चंद्रपाल वासी गढ़ी दौलत थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश 2. मनीष उर्फ कन्हैया पुत्र प्रहलाद वासी भभीषा थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश 3. अभिषेक उर्फ अभि पुत्र विनोद शर्मा वासी गांव रावर थाना मधुबन जिला करनाल व 4. रमन उर्फ टिण्डा पुत्र राजवीर उर्फ राजू वासी गांव रावर थाना मधुबन जिला करनाल को दो अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर व पांच जिंदा कारतूस* सहित गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपियों द्वारा अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 2020 से वर्ष 2022 के दौरान जिला करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूट, स्नैचिंग, छीनाझपटी व गृहभेदन की कुल 33 वारदातों को अंजाम दिया गया था। जिसमें थाना 32/33 के एरिया से 03 वारदात, थाना घरौंडा के एरिया से 16 वारदात, थाना शहर के एरिया से 01 वारदात, थाना मधुबन के एरिया से 06 वारदात, थाना कुंजपुरा के एरिया से 02 वारदात, थाना सदर करनाल के एरिया से 04 वारदात व थाना मुनक के एरिया से 01 वारदात को अंजाम देना शामिल है। आरोपी अपने शौक पूरा करने व अय्यासी करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले उस जगह की रैकी करते थे और फिर सभी आरोपी एक जगह पर एकत्रित होकर वारदात को अंजाम देने का प्लान तैयार करते थे। इसके अलावा आरोपी लोगों से पता पूछने के बहाने, किसी की गाडी के आगे मोटरसाईकिल लगाकर व गाडी चालकों से लिफ्ट मांगने के बहाने लूट व छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी ज्यादातर शाम के सात बजे के बाद रात के समय वारदातों को अंजाम देते थे।  





 *आरोपियों द्वारा जिला करनाल में अंजाम दी गई वारदातों का विवरणः-* 


 *थाना सेक्टर-32/33 के एरिया की वारदात-* 


1. दिनांक 23.01.2021 की रात को आरोपियों द्वारा राजेश वासी से0.9 के मकान न0. 1128 से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काफी मात्रा में जेवरात, नगदी व एक क्रेटा गाडी लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था। *इस मामले के संबंध में आरोपियों का सुराग बताने वाले को एक लाख रूप्ये ईनाम देना भी घोषित किया गया था।* 


2. दिनांक 25.07.2020 की रात को आरोपियों द्वारा दीक्षित शर्मा वासी शक्ति पुरम पार्ट 2 के नवनिर्मित मकान से सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। 


3. दिनांक 27.02.2022 को आरोपियों द्वारा नीलम वासी सेक्टर-32 के नवनिर्मित मकान में से करीब 65,000 रूप्ये कीमत की बिजली की तार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।  


 *थाना घरौंडा के एरिया की वारदात-*


1. दिनांक 15 फरवरी 2020 की रात को आरोपियों द्वारा विक्रम कटारिया वासी गांव फरीदपुर के घर से सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।


2. दिनांक 14 अक्टूबर 2020 की रात को आरोपियों द्वारा साहिल बजाज व अनुज एंटरप्राइज वासी घरौंडा की दुकान से नगदी व अन्य सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।


3. दिनांक 7 दिसंबर 2020 की रात को आरोपियों द्वारा प्रिंस कुमार वासी घरौंडा की किरयाने की दुकान से किरयाने का सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


4. दिनांक 25 दिसंबर 2020 को रात के समय अवधेश वासी उत्तर प्रदेश के ट्रक पर चढ़कर पैसंठ सौ रुपये छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।


5. दिनांक 10 मई 2021 को आरोपियों द्वारा जीत मुंजाल वासी बरसात की गारमेंट की दुकान से नगदी व अन्य सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


6. दिनांक 12 जुलाई 2021 की रात को आरोपियों द्वारा ओमप्रकाश वासी घरौंडा के घर से पच्चीस हजार रुपये व अन्य सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


7. दिनांक 28 जून 2021 को आरोपी द्वारा राजीव कुमार से मारपीट करके व आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर दो हजार रुपये छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।


8. दिनांक 24 जून 2021 को पवन कुमार वासी जींद से ₹18580 व मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।


9. दिनांक 19 अगस्त 2021 की रात को रवि दत्त शर्मा की दुकान से नगदी व चांदी के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


10. दिनांक 17 अक्टूबर 2021 को आरोपियों द्वारा रोहित वासी अराईपुरा की दुकान का ताला तोड़कर 25,000 रुपये नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


11. दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को गांव चोरा में आरोपियों द्वारा 5 दुकानों से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।


12. दिनांक 11 फरवरी 2022 की रात को आरोपियों द्वारा सन्नी वासी पुंडरी की दुकान से नगदी व कीमती सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


13. दिनांक 15 फरवरी 2022 की रात को आरोपियों द्वारा उमेद पाल वासी कैमला की किरयाने की दुकान से काफी मात्रा में करयाने का सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


14. दिनांक 5 जून 2022 की रात को आरोपियों द्वारा दीपक वासी पुंडरी कि निर्मल कुटिया से नगदी व इनवर्टर बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


15. दिनांक 28 अगस्त 2022 को आरोपियों द्वारा अवनीश कुमार वासी उत्तर प्रदेश से मारपीट करके बत्तीस सौ रुपये नगदी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।


16. दिनांक 4 सितंबर 2022 की रात को आरोपियों द्वारा महेंद्र वासी घरौंडा व अन्य व्यक्तियों के घरों में चोरी करने का प्रयास किया गया था।


 *थाना शहर के एरिया की वारदात-*


1. दिनांक 30 जुलाई 2020 को आरोपियों द्वारा नीतू वासी रोहतक से चाकू दिखाकर जरूरी कागजात व नगदी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।


 *थाना मधुबन के एरिया की वारदात-*


1. दिनांक 19 अगस्त 2020 को आरोपियों द्वारा एच ए पी मधुबन की पुरानी गाड़ियों का सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


2. दिनांक 14 सितंबर 2020 की रात को आरोपियों द्वारा बेअंत सिंह वासी गंजोगढी के घर से जेवरात व अन्य सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


3. दिनांक 31 जनवरी 2022 को आरोपियों द्वारा देवराज व हंसराज वासी नगला मेघा की किरयाने की दुकान से नगदी व किरयाने का सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


4. दिनांक 11 मार्च 2022 को आरोपियों द्वारा मनोज कुमार वासी नगला मेघा की गारमेंट्स की दुकान से नगदी व सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


5. दिनांक 23 मार्च 2022 की रात को आरोपियों द्वारा रामलाल वासी सेक्टर 6 की नगला मेघा चौक पर स्थित गर्ग क्लीनिक नाम की दुकान से नगदी व दवाई चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


6. दिनांक 22 जून 2022 की रात को आरोपियों द्वारा तेजवीर वासी पानीपत की जिला करनाल के गांव समालका से कमरे का ताला तोड़कर नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


 *थाना कुंजपुरा के एरिया की वारदात-*


1. दिनांक 30 जनवरी 2022 की रात को आरोपियों द्वारा अंकित किरयाना स्टोर से किरयाने का सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।


2. दिनांक 31 अगस्त 2022 की रात को आरोपियों द्वारा कुंजपुरा की कृष्ण गोपाल गौशाला से दानपात्र व चांदी के मुकुट चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।


 *थाना सदर करनाल के एरिया की वारदात-*


1. दिनांक 18 अगस्त 2020 को रात के समय आरोपियों द्वारा फूल बाबू वासी वसंत विहार के साथ मारपीट करके उन्नीस हजार रुपये की नगदी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।


2. दिनांक 16 नवंबर 2020 की शाम को आरोपियों द्वारा राम मेहर वासी टिकरी से पता पूछने के बहाने उसके ऊपर हमला करके दस हजार रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। 


3. दिनांक 26 जून 2021 की रात को आरोपियों द्वारा विकास कुमार वासी शामली के साथ मारपीट करके चाकू बल पर उसका सामान व नगदी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।


4. दिनांक 17 नवंबर 2021 को शाम के समय आरोपियों द्वारा रजत वासी ढकवाला गुजरान पर डंडे से वार करके उससे उसकी बीस हजार सौ रुपये की नगदी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।


 *थाना मुनक के एरिया की वारदात-*


1. दिनांक 27 दिसंबर 2020 की रात को आरोपियों द्वारा राकेश वासी कमालपुर से टांग टूटने का बहाना बनाकर लिफ्ट मांग कर उसके सिर में शराब की बोतल मारकर नगदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।


   आरोपियों के फरार अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा। उपरोक्त मामलों में रिमांड पर लेकर बरामदगी की जाएगी।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment