Advertisement

सीआईए नरवाना की टीम द्वारा धनौरी गांव में नशा तस्करों पर बड़ी कारवाई ।

सीआईए नरवाना की टीम द्वारा धनौरी गांव में नशा तस्करों पर बड़ी कारवाई ।



 1 किलो 50 ग्राम चरस सहित एक नशा तस्कर काबू 

         जिला की सीआईए नरवाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने नशा तस्करों पर बड़ी कारवाई करते हुए धनौरी गांव से एक नशा तस्कर को 1 किलो 50 ग्राम चरस सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 


             पकड़े गए आरोपी की पहचान दिनेश उर्फ काला पुत्र रघबीर सिंह वासी धनौरी जिला जींद के रूप में हुई है।  

          

               सीआईए नरवाना की एक टीम ASI अवतार सिंह के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध धनौरी गांव में धन्ना भगत मंदिर के नजदीक मौजूद थे कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि दिनेश उर्फ काला वासी धनौरी जो चरस बेचने का काम करता है इस समय चरस बेचने के लिए बाबा खैर नाथ डेरा के नजदीक जाल के पेड़ के नीचे खड़ा है । सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और डेरा के नजदीक रेड की तो डेरा के बाहर जाल के पेड़ के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति हीरो होंडा CD डीलक्स बाइक पर बैठा दिखाई दिया जो बाइक की टंकी पर गुलाबी रंग का प्लास्टिक लिफाफा लिए हुए था जो सीआईए की सरकारी गाड़ी को देखकर आरोपी ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री हिमांशु गोयल एसडीओ Irrigation Department नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी के पास लिए लिफाफा की तलाशी ली तो लिफाफा से 1 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई । 


         जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 214 दिनांक 05/8/2022 धारा 20C/61/85 NDPS एक्ट थाना गढ़ी दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है । 

सलाम खाकी न्यूज़ से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार



No comments:

Post a Comment