हरियाणा में टॉपर रही छात्राओं को अकादमी निदेशक ने किया सम्मानित
डॉ अरूण सिंह ने दी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं
4 जुलाई, 2022 मधुबन: हरियाणा शिक्षा बोर्ड की बाहरवीं कक्षा की परीक्षा में 498 अंकों के साथ इतिहास रचते हुए प्रथम स्थान पर रही काजल व के सी एम सिनियर सैकेडरी स्कूल निंदाना की छात्राओं ने अकादमी भ्रमण किया। अपने शिक्षकों के साथ आई इन छात्राओं ने यहां अकादमी के निदेशक डॉ सी एस राव व डॉ अरूण सिंह से आर्शीवाद प्राप्त किया। डॉ सी एस राव ने सभी छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया और अच्छे केरियर के लिए उनका मार्गदर्शन किया। डॉ अरूण सिंह ने छात्राओं उनके गरुजनों और परिवार को बधाई दी तथा जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
केसीएम स्कूल निदाना के निदेशक श्री वजीर सिहं ने बताया कि अकादमी भ्रमण पर आए इस छात्रा दल में काजल के साथ हरियाणा में तृतीय स्थान पर रहीं नेहा, सातवें स्थान पर रही अंशु, आठवें स्थान पर दीक्षा, ग्यारहवें स्थान पर रही अंजू, मेरीट में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंजू, प्रेरणा व मनीषा शामिल हैें और ये सभी केसीएम स्कूल निदाना की छात्रा हैं।
इस अवसर पर आयुष विभाग हरियाणा की निदेशक डा संगाीता नेहरा, प्रिसिंपल महेन्द्र सिंह, शिक्षिका सविता,शशि बाला व अकादमी स्टाफ भी उपस्थित रहा ।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment