Advertisement

मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे,उ0प्र0 पीयूष आनंद आगरा पहुँचे। जीआरपी लाइन में उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में एसपी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक सीओ जीआरपी सहित आगरा रीजन के सभी जीआरपी थाना इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज मौजूद रहे। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनंद पत्रकारों से भी रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने जीआरपी की कार्यप्रणाली और अपने आगरा आगमन के उद्देश्य को सभी के सामने रखा।


रेलयात्री की सुरक्षा जीआरपी की प्राथमिकता:-पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे आनंद ने बताया कि जीआरपी की सबसे पहली प्राथमिकता रेल यात्री के सफर को सुरक्षित बनाना है वह हर बार मीटिंग में अपने अधीनस्थों को जीआरपी की प्राथमिकता से अवश्य रूबरू कराते हैं साथ ही अधीनस्थों से रेल यात्री को एक परिवार के सदस्य की तरह ट्रीट करने और उसकी समस्या सुलझाने में सक्रिय होने के भी निर्देश देते है। गांजा तस्करों पर कसा जा रहा है शिकंजा:-पुलिस महानिदेशक रेलवे आनंद ने बताया कि गांजा तस्करों पर भी बुरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है


आगरा रीजन को इन मामलों में बेहतर सफलता हाथ लगी है आरपीएफ और जीआरपी दोनों संयुक्त रूप से गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है गांजा बेसिकली आंध्र प्रदेश उड़ीसा और विशाखापट्टनम की तरफ से आ रहा है तो वहां की पुलिस को भी इस संबंध में तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए वार्ता हुई है और उनका भी सहयोग मिल रहा है। हाईटेक हो रही है

जीआरपी:-अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनंद ने बताया कि जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है और अपराधी हाईटेक हो रहे हैं उसी के मद्देनजर जीआरपी को भी पूरी तरह से हाईटेक बनाया जा रहा है अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इतना ही नहीं तुझे 2 साल उम्र है जीआरपी में कई नई तकनीकों को अपनाया है। सिविल पुलिस जो ऐप चला रही है उसे जीआरपी अपना रही है

जिसके माध्यम से खोए हुए बच्चों को उनके अभिभावकों तक पहुंचाने में वह एप सहायक हो रहे है। आधार को भी तकनीक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है आधार तकनीक के माध्यम से भी बच्चों के अभिभावकों को ढूंढा जा रहा है इतना ही नहीं ट्रेन में चलने वाले  स्क्वायड को ब्लूटूथ स्पीकर उपलब्ध कराए गए हैं

जिससे वह लगातार जन जागरूकता अभियान का अनाउंसमेंट करते रहे। लपकों पर लगेगा अंकुश:-आगरा कैंट स्टेशन पर लोगों का भी आतंक है जो युवक ऑटो और टैक्सी चलाते हैं वह प्लेटफार्म पर पहुंचकर ही पर्यटक और रेल यात्रियों को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने के लिए फोर्स करते हैं






इस मामले को भी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने गंभीरता से लिया और एसपी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment