Advertisement


 

सभ्य समाज के लिए नशे को जड़ से खत्म करना जरूरी: डीएसपी शाकिर हुसैन


फतेहाबाद, 18 मई। नशा सभ्य समाज की जड़ो को खोखला करता है। सभ्य समाज के लिए नशे को जड़ से खत्म बहुत जरूरी है। नशा समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है। देश की युवाओं को देश का भविष्य कहा गया है लेकिन नशे की दलदल में फंसकर युवा वर्ग अपने, अपने परिवार और समाज को नुकसान पहुंचा रहा है। यह बातें टोहाना के डीएसपी शाकिर हुसैन ने जीडी गोयंका ग्लोबल स्कूल में आयोजित एक सेमिनार मे विद्यार्थियों को बताई। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भोरिया के निर्देशा अनुसार फतेहाबाद मे नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया हुआ है जिले को नशामुक्त करने के लिए पुलिस भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने बच्चों से आह्वान



 किया कि वे अपने घर व आस-पड़ोस में अगर कोई नशा करता है तो उसे बातचीत कर उन्हें इसे छोडऩे के लिए कहे। कार्यक्रम में जीडी गोयंका ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक संजीव असीजा, प्रिंसिपल सौम्य, शहर थाना प्रभारी विनोद कुमार व ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज महेंद्र सिंह, स्कूल स्टाफ सहित काफी सख्यां मे विद्यार्थी मौजूद रहे।


 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट


------------------

No comments:

Post a Comment