Advertisement


 


*ड्रग एवं हिंसा मुक्त, मेरा गांव - मेरी शान  अभियान के अंर्तगत पुलिस अधीक्षक हिसार ने किया गांव लाडवी का दौरा।*

 *ग्रामवासियों ने नशे के विरुद्ध प्रतिबद्धता एवं एकजुटता का दिया आश्वासन।*


   हिसार  13 मई   पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस ने आज ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत गांव लाडवी का दौरा किया। 

       पुलिस अधीक्षक महोदय का गांव लाडवी ग्राम सचिवालय पहुंचने पर गांव के मोजीज व्यक्तियों ने फूल मालाएं पहना भव्य स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने गांव के लोगो से मुलाकात कर गांव की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।




        पुलिस अधीक्षक महोदय ने नागरिकों को स्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई हैं और सभी चाहते है कि हमारा राज्य हरियाणा नशे से मुक्त हो। पुलिस महानिरीक्षक हिसार श्री राकेश कुमार आर्य, आईपीएस द्वारा नशे से ग्रस्त गावों में लगातार जागरूकता के प्रोग्राम चलाए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि नशे के फैलने के मुख्यत: दो कारण है नशे की सप्लाई और उसकी मांग। नशे की सप्लाई को रोकना पुलिस का काम है और पुलिस नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालो को दिन प्रतिदिन गिरफ्तार कर नशे की सप्लाई की चैन को तोड़ने का प्रभावी प्रयास कर रही है।

     पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि ग्रामीण आपसी सहयोग से गांव में नशे की मांग को कम या पूर्णतया बंद कर एक उदाहरण पेश कर सकते है। गांव में कई लोग ऐसे होते है जो नशे की लत पाल कर पूरी तरह नशे के आदी हो जाते हैं, उनके लिए वापस लौटना और जिंदगी की नयी शुरुआत करना मुश्किल होता है, क्योंकि नशे के कारण उनमें इतना मनोबल भी नहीं होता कि नशा छोड़ने के लिए संकल्प ले सकें। इसलिए जरूरी है कि गांव के लोगो के सहयोग से उनके साथ काउंसलिंग कर, उन्हे नशा छोड़ने के प्रति प्रेरित कर, नशा छोड़ने में उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन देकर गांव में नशे की मांग को प्रभावित कर सकते है। सप्लाई और मांग दोनो तरफ से काम होगा, तभी नशा मुक्त समाज बनाने में आसानी होगी। पुलिस ने नशे की गिरफ्त में आए नागरिकों की पहचान की है।



 उनकी समय समय पर काउंसलिंग करवाई जाती है और नशा छोड़ने के प्रति उन्हें विश्वास दियाला जाता है कि वे नशे की गिरफ्त से पूर्णतया बाहर आ सकते है। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने गांव के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर नशे के कारण होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया और कहा कि नशा शरीर और मस्तिष्क पर बहुत ही ग़लत प्रभाव डालता हैं।  नशा एक गंभीर समस्या है। नशे के आदी होना आसान है लेकिन इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है। नशे की लत के कारण होने वाले स्वास्थ्य के नुक़सान कि भरपाई करना बेहद कठिन है। नशे के कारण व्यक्ति का समाजिक व पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है। जो लोग नशे की लत में पड़ चुके है उन्हे नशे पर काबू पाने के लिए बस इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है।  वे अपनी इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प से नशे की लत से छुटकारा पा सकते है। अभिभावक व परिवारजन बच्चों पर ध्यान दे, उनकी हरकतों पर नजर रखें। 

       पुलिस अधीक्षक महोदय में ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे नशे के साथ साथ अपराध से भी दूर रहे, आपसी गुटबाजी से बचे। *जिला पुलिस हिसार ने नशे की सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 88140-11591 जारी किया है। गांव में यदि कोई  व्यक्ति नशे का कारोबार करता हो तो उसके बारे में तुरंत इस नंबर  पर सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी।* सरकार द्वारा डायल 112 की सुविधा प्रदान की गई है।  किसी भी आपात स्थिति में आप डायल 112 पर काल कर सकते है और डायल 112 पर कोई भी गलत सूचना न दे। महिला संबंधित मामलों के लिए पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है और जिले में महिला थाना विशेषकर महिलाओं के लिए बनाया गया है। ग्राम सचिवालय में मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक महोदय के अनुरोध का स्वागत कर  हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।

     आज के कार्यक्रम में  गांव लाडवी के मौजिज सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आज के इस कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक नारायण चंद, थाना प्रबंधक आदमपुर निरीक्षक जसवंत सिंह, ग्राम सरपंच, नंबरदार सहित गांव लाडवी के ग्रामीण सहित पुलिस कर्मचारी शामिल रहे।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह


No comments:

Post a Comment