Advertisement

अवैध हथियार रखने के मामले में 4 आरोपी गिरफ़्तार, 1 अवैध पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और एक लोहा छूरी बरामद



      पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी 12 क्वार्टर पुलिस ने महावीर कॉलोनी हिसार से तीन युवकों को एक अवैध पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस व छुरी सहित काबू किया। 

    मुख्य सिपाही विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गस्त के दौरान महावीर कॉलोनी नाले के पास से पुलिस टीम को देख असहज हुए मोटरसाइकिल सवार 4 युवकों को काबू करने की कोशिश की, जिनमे से पुलिस टीम ने 2 युवकों को काबू किया और दो युवक मोटरसाइकिल सहित अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। काबू किए गए युवकों को नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम स्वागत कॉलोनी हिसार निवासी मनोज उर्फ मोजी और सूर्य नगर हिसार निवास सगुन उर्फ चीकू बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर मनोज उर्फ मोजी के पास से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर व 3 जिंदा कारतूस और सगुन उर्फ चीकू से एक लोहा छूरी बरामद हुईं। बरामद अवैध पिस्तौल, जिंदा कारतूस और छूरी को कब्जा पुलिस लेकर मनोज उर्फ मोजी, सगुन उर्फ चीकू व भागने वाले युवकों के खिलाफ थाना एचटीएम में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर मनोज उर्फ मोजी, सगुन उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेयी पर कैमरी निवासी साहिल और दशरथ उर्फ पवन को उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। मनोज उर्फ मोजी से बरामद अवैध हथियार बारे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने यह अवैध हथियार दशरथ उर्फ पवन से लिया है । दशरथ उर्फ पवन मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता है। दशरथ उर्फ पवन ने मोटरसाइकिल रिपेयरिंग के लिए आए एक अनजान व्यक्ति से यह अवैध पिस्तौल लिया था। पुलिस टीम ने साहिल से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को पेश आदलत कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment