Advertisement

2018 में भादरा पार्क से चोरी हुऐ 2 बाईक को एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने सुलझाया, 2 चोर काबू

 


पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने 2 चोरी के मोटरसाइकिलों सहित 2 आरोपियो को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की हैं |

 इस सम्बध मे जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश राज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कमल उर्फ मांडिया पुत्र रघवीर एवं धर्मपाल उर्फ धरमू पुत्र दलीप वासी गावं धिंगतानिया जिला सिरसा के रूप मे हुई है । एंटी व्हिक्ल थैप्ट प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश राज ने बताया की सितम्बर 2018 को सिरसा के भादरा पार्क से 2 मोटरसाइकिल चोरी हुऐ थे | 

जिनकी आज गुप्त सुचना मिली की एक कमल नामक युवक बेगू रोड़ सिरसा पर गत्ता फैक्टरी के पास चोरीसुधा मोटरसाईकल लिऐ खड़ा हैं | सुचना मिलते ही एंटी थैप्ट व्हिक्ल इंचार्ज जगदीश राज ने तत्काल प्रभाव से मोके पर पहुंचे ओर कमल को चोरीसुधा मोटरसाइकिल के साथ काबू किया गया | आरोपी से गहनता से  पुछताछ करने पर कमल ने बताया की उसने धर्मपाल के साथ मिलकर 2 मोटरसाइकिल 2018 में भादरा पार्क से चुराऐ थे |



 बाद में धर्मपाल उर्फ धरमू को भी गिरफ्तार किया गया जिसके पास भी एक चोरी सुधा मोटरसाइकिल बरामद हुआ | ओर कमल पर पहले भी चोरी का मुकदमा दर्ज हैं | एंटी थैप्ट व्हीकल इंचार्ज जगदीश राज ने बताया की चोरी करने वालो को किसी भी हालात में बख्सा नही जाऐगा ओर पकड़े गए दोनो आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया हैं |



No comments:

Post a Comment