Advertisement

सिरसा के 3 युवक स्कूटी सहित सफेद नशे के साथ काबू |

 


पुलिस अधीक्षक डॉ0 अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा ने तीन युवको  को 10 ग्राम हेरोइन,  व स्कूटी सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। 

     पकड़े गए आरोपीयों की पहचान  रिकिन  पुत्र  रोहित सेठी वासी मकान न 155 गांधी कालोनी सिरसा व सुखबिंदर सिंह पुत्र हजारा सिंह वासी जैन कबड़िया के सामने रानियां चुंगी  सिरसा व सोनू पुत्र भीरा राम वासी पेट्रोल पंप वाली गली रानियां चुंगी सिरसा के रूप मे हुई हैं। 

     एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज SI दाता राम के नेतृत्व में Asi राजेश कुमार की एक टीम  गस्त व पड़ताल अपराध के दौरान केलनियाँ रोड़ सिरसा से हेफड़ गोदाम रोड़ सिरसा की  तरफ जा रहे थे, तो सामने से तीन युवक स्कूटी  पर सवार हो कर आ रहे  थे जो सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम घबराकर स्कूटी को  वापिस मोड़ने लगे तो  स्कूटी गिर गई , को शक के बिनाह पर  तीनों युवको को स्कूटी  सहित काबू करके उपायुक्त महोदय द्वारा नियुक्त राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो उनके कब्जा से 10 ग्राम हेरोईन बरामद हुई।    



    जिस पर आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा नंबर 00 दिनांक 25/05/2022 धारा 21/29/61/85 NDPS Act थाना शहर सिरसा मे दर्ज करके, आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है।




No comments:

Post a Comment