भुना पुलिस ने गोरखपुर मे निमार्णाधीन वाटर वर्कस से मोटर चोरी मामले मे चार आरोपियों के किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 26 मई। थाना भूना पुलिस ने चोरी मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए इसमे शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। इस मामले में पुलिस ने इन्द्रपाल गांव पक्का खेड़ा
जिला करनाल की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था आरोप था कि गोरखपुर मे निमार्णाधीन वाटर वर्कस मे वह सुपरवाईजर है और वहां का सारा काम उसकी देख रेख मे होता है। कल उसने समान चैक किया तो एक मोटर गायब मिली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप मे हरमीत व अरुण निवासी गोरखपुर को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह मोटर हमने मलकीत फेरी वाले को बेच दी। मलकीत सिहं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर पुछताछ की तो उसने बताया कि मैने वह मोटर भूना मे कबाड़ी हरिचन्द को बेच दी। इसइस मामले मे पुलिस ने हरिचन्द को भी चोरी का समान खरीदने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment