Advertisement


 

जिला पुलिस ने मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस, चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर तैनात रही पुलिस की टीमें 


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद,20 अप्रैल। अपराधों को रोकने, जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य और शरारती तत्वों के मन में भय बनाने को लेकर जिला पुलिस



 द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार बुधवार को जिलेभर में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया।



 इस अभियान में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और जिले के सभी चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीम मुस्तैद नजर आई।  एसपी ने पुलिस




 कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर सम्बंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूक करना भी है।



 लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और वह खुद को सुरक्षित समझे, इसको लेकर सभी पुलिस कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वाह करें। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से जिले में



 समय-समय पर पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का प्रयास है कि लोग भयमुक्तव अपराधमुक्त समाज में बेहतर जीवन यापन कर पाएं, इसको लेकर फतेहाबाद पुलिस हर



 समय जनता की सेवा को तत्पर है। उन्होंने बताया कि पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, भूना, जाखल, भट्टू क्षेत्र में दर्जनों पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई थी। इन टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त की, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



 

No comments:

Post a Comment