Advertisement

गांवो में पहुंचा एंटी नारकोटिक्स सैल का खाना तलाशी अभियान

 


पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के नेतृत्व में नशेके खिलाफ चलाऐ जा रहें विशेष अभियान अॉपरेशन क्लिन के तहत जिला एन्टी नारकोटिक्स सेल सिरसा टीम ने डीएसपी कुलदीप बैनिवाल के नैतृत्व में पुराने नशा तस्करों की खाना तलाशी ली गई एवं उनके घर जाकर सर्च अभियान चलाया गया | 

इस विषय पर जानकारी देते हुऐ सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दातारगम ने बताया की समुचे हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए एवं नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गांव ढुडियवॎली  में सुबह नशा तस्करों के घर तलाशी अभियान चलाया | इस तलाशी अभियान में उन घरों की तलाशी ली गई जो संदिग्ध नशा तस्कर है | इनकी इसके बावजूद कुछ अन्य संदिग्ध घरों की भी तलाशी ली गई , तलाशी के दौरान वैसे कोई नशीली सामग्री बरामद नहीं हुई लेकिन यह अभियान भी नशा तस्करों पर बहुत भारी चोट है |

 यह अभियान बिना किसी को सूचित किए चलाया गया | इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थ माफियों की चैन को तोड़ने को लेकर जिला सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने नशा तस्करों के घरों में रैड़ की | इस दोरान गांव के आस-पास के ईलाको की भी अलग से तलाशी ली गई जिस पर किसी भी प्रकार का कोई मादक पदार्थ बरामद नही हुआ | उन्होने बताया की बढ़ते नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिऐ विशेष अभियान चलाया गया हैं | नशीले पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके उन व्यक्तियों पर गुप्त रूप से निगरानी रखी जा रही हैं | इसके अलावा युवाओं को नशे से दुर रखने के लिऐ  प्रेरित किया | ओर इस तरह के अभियान समय समय पर चलते रहेंगे



No comments:

Post a Comment