Advertisement


 

फतेहाबाद में 'ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव-मेरी शान' अभियान जारी

हिजरावां कलां में पुलिस ने लगाया मेडिकल कैम्प, ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर नशे के खिलाफ किया जागरूक 


सलाम खाकी न्यूज़

फतेहबाद, 2 मार्च। पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल श्री राकेश कुमार आर्य द्वारा 'ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव-मेरी शान' अभियान के तहत गोद लिए गए गांवों को इस सामाजिक बुराई से मुक्त करने को लेकर जिला पुलिस एसपी श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के नेतृत्व में जी-जान से जुटी हुई है।




 एक तरफ फतेहाबाद पुलिस नशे के अवैध धंधे से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे भेज रही है वहीं गांव में डोर टू डोर सर्वे कर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा इन गांवों में समय-समय पर पुलिस द्वारा मेडिकल कैम्प लगाकर नशा छोडऩे के इच्छुक युवाओं की हरसंभव सहायता कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में आज फतेहाबाद पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आईजी द्वारा गोद लिए गए गांव हिजरावां कलां में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कैम्प में स्वास्थ्य विभाग से मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश, फार्मासिस्ट सुरेन्द्र गुलाटी, नशामुक्ति काऊंसलर रेणू कम्बोज, एड्स काऊंसलर रमेश ढाका, लैब टैक्नीशियन विकास व हैल्पर लालचंद ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश ने ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इससे कैसे छुटकारा




 पाकर जीवन सुधारा जा सकता है, के बारे में भी बताया। कैम्प में 50 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई वहीं करीब 10 लोगों की ब्लड सैम्पलिंग कर उन्हें नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया गया। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि नशा छोडऩे के इच्छुक युवाओं को पुलिस द्वारा नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती




 करवाकर वहां उन्हें हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से ही आपका गांव पूरी तरह नशामुक्त हो पाएगा। नशा मुक्ति पुलिस टीम इंचार्ज एसआई सुन्दर लाल सहित पूरी टीम ने मैडीकल कैम्प का आयोजन करवाया।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






......

No comments:

Post a Comment