Advertisement


 


 *सीआईए का नकली इंसपेक्टर बन लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार,* 


 *आरोपी के खिलाफ पहले भी विभिन्न जिलों में छह आपराधिक मामले हैं दर्ज,*


 सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 28 मार्च 2022 करनाल,             जिला पुलिस करनाल के थाना सदर की टीम द्वारा एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो अपने आप को सीआईए स्टाफ का इंस्पेक्टर बताकर लोगों के साथ ठगी करता था और रूप्ये मांगने पर उन्हे झूठे केस में फसाने की धमकी देता था। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता दुर्गा पुत्र मलखान सिंह व राजकुमार पुत्र आत्माराम वासियान गांव टीकरी जिला करनाल ने थाना सदर में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि दिनांक 22 नवम्बर 2021 को एक व्यक्ति सुशील वासी ज्योति कालोनी करनाल उनसे करीब 30 हजार रूप्ये का तूडा (पशुओं का चारा) खरीदकर ले गया था। जब शिकायतकर्ता ने सुशील उपरोक्त से अपनी तूडी के रूप्ये मांगे तो वह अपने आप को सीआईए स्टाफ में इंस्पेक्टर बताने लगा और रूप्ये मांगने पर किसी केस में फसाने की धमकी देने लगा। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में धारा 379, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। 



  मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई संजय कुमार थाना सदर करनाल को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश कल दिनांक 27 मार्च को टीम के सहयोग से *आरोपी सुशील पुत्र रणबीर वासी ज्योति कालोनी कैथल रोड करनाल* को विश्वसनीय सूचना पर बलडी बाईपास करनाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले हरियाणा परिवहन विभाग में ड्राईवर के पद पर कार्यरत था जोकि अब वह पिछले करीब सात वर्षाें से बर्खास्त चल रहा है। आरोपी एक आदतन अपराधी है। पहले भी आरोपी के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जिलों के पुलिस थानों में छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का एक मामला जिला पंचकुला, भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एक मामला कुरूक्षेत्र, भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एक मामला रोहतक, धोखाधडी के दो मामले जिला करनाल व एक मामला चोरी करने का जिला पानीपत में दर्ज है। *आरोपी के कब्जे से पच्चीस सौ रूप्ये की नगदी बरामद की गई है।* आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






......

No comments:

Post a Comment