Advertisement

*क्राईंम ब्रांच नें मोटरसाईकिल चोरी करनें वाले 2 गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 आरोपी काबू, चोरी की 20 मोटरसाईकिल बरामद ।*



*क्राईंम ब्रांच नें मोटरसाईकिल चोरी करनें वाले 2 गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 आरोपी काबू, चोरी की 20 मोटरसाईकिल बरामद ।*


--मोटरसाईकिल चोरी के 2 गैग का पर्दाफाश।


--दोनो गैंग सें चोरी की 20 मोटरसाईकिल बरामद।


                                              पचंकूला में DCP मोहित हांडा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच इंचार्ज DSP अमन कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्य ASI प्रदीप कुमार, PSI सतीश कुमार, ASI रमेश कुमार, मुख्य सिपाही गोपाल सिंह , मुख्य सिपाही जितेन्द्र पाल तथा सिपाही साहिल द्वारा गहनता से छानबीन करते हुए पचंकूला शहर व ट्राई सिटी के अलग-2 स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 गिरोह का पर्दाफाश किया । 


जिस गिरोह के 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 


1. सुनील उर्फ मन्नी पुत्री श्री दासी राम वासी जोगिवाडा मौहल्ला अम्बाला सिटी हाल हाउंसिग बोर्ड कालौनी सेक्टर 08 अम्बाला सिटी,  

2. रमनदीप पुत्र स्व.श्री सतीश कुमार वासी अर्जुन नगर महस्या मौहल्ला कैथल हाल सेक्टर 22 बी चण्डीगढ, 

3. कुलबीर सिंह उर्फ मिन्टा पुत्र स्व. मलकीत सिंह वासी सिघंवाला शिवालिक कालौनी अम्बाला सिटी,

जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.03.2022 को स.उप.नि. प्रदीप कुमार न. 55 नें आरोपी सुनील उपरोक्त को मुकदमा न. 436 दिनाक 27.10.2021 धारा 379 भा.द.स. थाना सेक्टर 05 में गिरफ्तार कर दिनांक 19 मार्च 2022 को माननीय अदालत पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया था । जिसमें आरोपी द्वारा दिनांक 27.10.2021 को उपरोक्त वारदात में विशाल मेगा मार्ट की पार्किग में खडी वर्ना गाडी का शीशा तोडकर चोरीशुदा बैग की रिकवरी व उसके साथी वारदात में रमनदीप उपरोक्त की गिरफ्तारी की जानी थी । जो दौरानें रिमांड दिनांक 20.03.2022 को आरोपी रमनदीप को गिरफ्तार किया गया । तथा इनकी पुछताछ में सामनें आया कि उपरोक्त दोनों चोरो नें अम्बाला, कुरुक्षेत्र, चण्डीगढ व पचंकूला से काफी मोटरसाईकिल व एक्टिवा भी चोरी कर रखी है जिस पर पी.एस.आई सतीश कुमार मुकदमा न. 113 दिनांक 10.03.2022, धारा 379 भा.द.स. थाना सेक्टर 05 में उपरोक्त दोनो आरोपियान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड पर लेकर आरोपियान द्वारा अपनें सह साथी कुलबीर उर्फ मिन्टा (मिस्त्री) उपरोक्त को गिरफ्तार कर कुल चोरीशुद्वा 9 मोटरसाईकिल बरामद की है ।  

तथा इसी प्रकार दिनांक 19.03.2022 को मुख्य सिपाही गोपाल द्वारा नाकाबंदी के दौरान आरोपियान :- 

1. विकास उर्फ रोहित उर्फ बकरा पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी मकान 1735 बी-2, बिटना कलौनी थाना पिन्जोर 

2. भरत उर्फ नेपाली पुत्र जगंबहादूर वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जौर को मुकदमा नम्बर 108, दिनांक 01.03.2022, धारा 379 भा.द.स. थाना पिन्जोर पचंकूला गिरफ्तार कर चोरीशुद्वा मोटरसाईकिल बरामद की थी जिस पर उपरोक्त आऱोपियान नें अपनें साथियो धीरज उर्फ शल्लू वा कमल उर्फ धौता बारें बतलाया था जिस पर दिनांक 19.03.2022 को स.उप.नि. प्रदीप कुमार द्वारा मुकदमा न. 55 दिनांक 14.03.2022, धारा 379/201/411 भा.द.स. थाना कालका जिला पचंकूला में उपरोक्त दोनो आरोपियान नें वारदात को गिरफ्तार किया गया ।

3. धीरज पुत्र शल्लू पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी मकान 2290 बी-2 सैणी मौहल्ला थाना पिन्जोर जिला पचंकूला ।

4. कमल उर्फ धौता पुत्र गुरनाम सिह वासी मकान 2246, सैणी मौहल्ला पिन्जौर को गिरफ्तार किया है ।

 तथा उपरोक्त चारो आरोपियान से कालका , पिन्जौर , परमाणु व बलटाना से अलग-2 जगहो से चोरी शुद्वा 11 मोटरसाईकिल बरामद की है तथा अन्य मोटरसाईकिल भी बरामद करनी अभी बकाया है जो अब तक दोनो गैंग के सभी आरोपियान से कुल 20 चोरी शुद्वा मोटरसाईकिल बरामद की चुकी है । 

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment