Advertisement



* पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल   की नेतृत्व  में पलवल पुलिस का मादक पदार्थ अफीम की खेती एवं नशीला जहर बोने वालों पर कड़ा एवं बड़ा प्रहार*


*लगभग 1 बीघा  में अफीम की खेती की फसल बरामद, फरार आरोपी होंगे शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में*


 सलाम खाकी न्यूज़

अलवल पुलिस 10 मार्च 2022

 एंटी नारकोटिक्स सेल एवं सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जंग शेर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राजेश दुग्गल, भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक पलवल ने जिला पलवल में मादक पदार्थ की खेती वा



 तस्करी करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हुये हैं जिनकी पालना के तहत सेल में तैनात उप निरीक्षक हनीश खान के नेतृत्व में गठित टीम NH-19 दिघोट मित्रोल पुल पर मौजूद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से




 सूचना प्राप्त हुई की गांव मित्रोल के राजवीर उर्फ राज पुत्र दुलीचंद ने  बिना परमिट व लाईसैंस के रेलवे लाइन दिघोट गांव के नजदीक खेत में बरशम वा अफीम नाजायज तौर पर बो रखी है जिसमें पौधो में डोडा अफीम आया हुआ है जिस



 सूचना पर  तहसीलदार होडल श्री संजीव नागर  की मौजूदगी में अफीम खेती का मुआयना करके अफीम खेती कब्जा पुलिस में लेकर आरोपीयान के खिलाफ NDPS Act की संबंधित धाराओं के तहत थाना मुंडकटी जिला पलवल में अभियोग दर्ज किया गया है। मामले में संलिप्त नशा तस्कर आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है जो शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट








......

No comments:

Post a Comment