Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, करीब 40 लाख कीमत की 410 ग्राम हेरोइन पकड़ी

एक महिला सहित चार नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, खरीद-फरोख्त कर कमाये 1 लाख की नगदी भी बरामद

दिल्ली से लेकर आये थे हेरोइन, लोकल सप्लाई करने से पहले इन्हें धर दबोचा।

फतेहाबाद पुलिस अब तक कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर बरामद कर चुकी है करोडों का नशा


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 7 फरवरी। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। नए साल में जिला पुलिस द्वारा कई बड़े तस्करों को भारी मात्रा में नशे सहित गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। इसी कार्यवाही को जारी रखते हुए सीआईए टोहाना पुलिस की टीम ने लाखों रुपये कीमत की 410 ग्राम हेरोइन बरामद कर कार सवार महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। कार से पुलिस को 1 लाख रुपये की नगदी भी



 बरामद हुई है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गई है। गिरफ्तार लोगों की पहचान कुलदीपसिंह उर्फ किपा निवासी शक्करपुर (जाखल), राजो बाई उर्फ राजकौर व राजदीप सिंह उर्फ सोनू निवासी कानाखेड़ा (टोहाना) व रिन्कू



 राम निवासी गांव ललूवाल (टोहाना) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से असली सप्लायर व इस नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ के लिए इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। महिला आरोपिया को कल कोर्ट में पेश किया गया था। इस बारे जानकारी देते हुए टोहाना डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एएसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान टोहाना-नरवाना रोड पर सूर्या कॉलेज बलियाला के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने गांव कालवन की तरफ से आ रही एक कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार को टोहाना की तरफ भगाने की कोशिश की। पुलिस ने शक के आधार पर तत्पर्ता से



 कार्यवाही करते हुए कार सवार महिला व तीन व्यक्तियों को काबू कर उनसे पूछताछ की और कार की तलाशी उपरान्त कार से 410 ग्राम हेरोइन और 500-500 रुपये की करंसी में कुल 1 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह रुपये हेरोइन की खरीद-फरोख्त के है। इस पर पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment