Advertisement

हरिद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ आयोजित की बॉर्डर मीटिंग, चुनाव को लेकर साझा की रणनीति।

 


आगामी विधानसभा चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराने के प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 08 / 02 / 2022 को C O मैंगलोर पंकज गैरोला एवं C O सहारनपुर उत्तर प्रदेश अजेंदर यादव द्वारा बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमाओं में आने जाने वाले गोपनीय रास्तों को चिन्हित करते हुए वांछित हिस्ट्रीशीटर एवं सक्रिय अपराधियों की सूची आपस में साझा करने एवं उच्चाधिकारियों को लाभप्रद सूचनाओं से अवगत कराने के संबंध में मातहतों को दिशा निर्देश दिए गए।

बॉर्डर मीटिंग में जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश से S O गागलहेड़ी संजीव बालियान, S O  बिहारीगढ़ मनोज चौधरी, S O फतेहपुर सतेंद्र नागर, एवं जनपद हरिद्वार उत्तराखंड से S O भगवानपुर पी. डी. भट्ट , S O बुग्गावाला प्रशांत बहुगुणा, S O झबरेडा विनोद थपलियाल, चौकी

प्रभारी मंडावर आशीष नेगी, चौकी प्रभारी काली नदी आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी तेजूपुर कर्मवीर सिंह, द्वारा प्रतिभाग कर दिए गए दिशा निर्देश के आधार पर आगामी रणनीति की चर्चा की गई।विशेष संवाददाता तसलीम अहमद की रिपोर्ट।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment