112 को टक्कर मार घसीट ले गया ट्रक, 1 पुलिसकर्मी की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
करनाल में प्योत टोल पर सड़क हादसा:पुलिस की डायल 112 को टक्कर मार घसीट ले गया ट्रक, 1 पुलिसकर्मी की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
जिले में असंध रोड पर प्योत टोल प्लाजा के नजदीक रात 2 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ओवरलोडिड धान (जीरी) से भरे ट्रक ने डायल 112 की पुलिस गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी दी और काफी दूर तक घसीटकर ले गया। इससे गाड़ी के परखच्चे उड़े गए। वहीं गाड़ी में बैठकर ड्यूटी कर रहे दो पुलिस कर्मचारी बुरी तरह फंस गए।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment