Advertisement

10 और 15 साल पुराने पेट्रोल-डीजल वाहन बंद करने का विरोध, बोले- 10 वर्ष में लोन भी नहीं उतरता


भाकियू का प्रदर्शन:10 और 15 साल पुराने पेट्रोल-डीजल वाहन बंद करने का विरोध, बोले- 10 वर्ष में लोन भी नहीं उतरता

करनाल जिला सचिवालय पर भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पेट्रोल के 15 साल पुराने और डीजल के 10 साल पुराने वाहनों पर रोक लगाने के कानून को रद्द किया जाना चाहिए।

10 साल में तो वाहन का लोन भी पूरा नहीं हो पाता। किसानों ने प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजकर कानून रद्द करने की मांग की। यदि सरकार ने इस कानून को वापस नहीं लिया तो वह प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment