सिरसा , 21 जनवरी
। जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कारवाई करते हुए सीआईए कालांवाली की टीम ने गांव कालावाली से एक महिला से 4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद करने में सफलता हासिल की है!
पकडी गई महिला की पहचान परमजीत कौर पत्नी हरपाल सिंह उर्फ मीता वासी गांव कालावाली के रूप में हुई है ।
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इन्स्पेक्टर *श्री राजपाल सिंह* ने बताया कि मेरे नेतृत्व में एक टीम गस्त के दौरान बाहद रकबा गांव कालावाली में जा रही थी जो सामने गांव की तरफ से एक महिला अपने हाथ में एक काला पॉलिथीन लेकर पैदल आती हुई दिखाई दी जो पुलिस की आती हुई गाड़ी को देखकर एकदम घबराकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से वापिस चलने लगी तो मैने शक के आधार पर उस महिला को साथी महिला मुलाजिम की सहायता से क़ाबू करके नाम पता पूछा और उसके घबराकर वापिस जाने का कारण पूछा । जिसने घबराते हुए अपने हाथ में लिए लिफाफा में से एक पारदर्शी पन्नी पेश करते हुए कहा कि इसमें हेरोइन ( चिट्टा ) है । जो उसके कब्जा से 4 ग्राम हेरोइन ( चिट्टा ) बरामद हुई ।
जिस पर आरोपिया के खिलाफ मुकदमा नंबर.....दिनांक 21.01.2022 धारा 21/61/85 NDPS एक्ट थाना कालावाली में दर्ज करके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है ।
No comments:
Post a Comment