Advertisement


 


महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत फतेहाबाद जिला रेड जोन में शामिल, लगाई गई अनेक पाबंदियां,




एसपी ने लोगों से की सहयोग की अपील, पुलिस अधिकारियों को दिए सख्ती से निर्देशों को लागू करवाने के दिए आदेश,


 सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 11 जनवरी। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा फतेहाबाद जिला को भी रेड जोन में शामिल किया गया है। इसके साथ ही जिले में अनेक तरह की पाबंदियों को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। बढ़ती संक्रमण दर को देखते हुए महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा 19 जनवरी तक लागू किया गया है। सरकार द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए एसपी श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने इस महामारी से बचाव को लेकर गंभीर होकर जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा जारी निर्देशों की गंभीरता से पालना करें। जनता के सहयोग से ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाने और उचित दूरी बनाए रखने की अपील की है। एसपी श्री भोरिया ने बताया कि नए निर्देशों के तहत जिले के सभी सिनेमाहाल, मल्टीप्लैक्स हाल अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। सभी खेल परिसर जैसे स्टेडियम, स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे। इन खेल परिसरों में केवल राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण पाने वाले खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों को आने में छूट रहेगी। इसके अंदर किसी अन्य बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक है। इसके अलावा जिले के सभी मनोरंजन पार्कों में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।



 सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय आकस्मिक व जरूरी सेवा को छोड़कर 50 प्रतिशत हाजिरी के साथ खुलेंगे। मॉल व बाजारों में स्थित दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुली रह सकेंगी। बार व रैस्टोरेंट उनकी क्षमता के 50 प्रतिशत की हाजिरी के साथ खोलने की इजाजत रहेगी। सभी प्रकार की जनसभा, रैली, धरना, प्रदर्शन करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। एसपी ने सभी थाना अध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त कर इन दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम भारतीय दंड सहिंता के प्रावधानों के अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मचारी प्रसाशन द्वारा नियुक्त डियूटी मैजिस्ट्रेटों के साथ लगातार सम्पर्क बनाकर रखें।




सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





.......

No comments:

Post a Comment