Advertisement

डिंग बॉर्डर पर जिला पुलिस के अधिकारियों ने जागृति यात्रा का भव्य स्वागत किया ।

 


सिरसा-04 दिसंबर...... प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के बारे में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई साइकिल रैली 'जागृति यात्रा' इंस्पेक्टर माया के नेतृत्व में आज सिरसा पंहुची । डीएसपी संजय कुमार बिश्नोई,डीएसपी कपिल अहलावत महिला थाना सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा सोढी,इंस्पेक्टर मंजू सिंह,डिंग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कश्मीरी लाल व काफी संख्या में स्थानीय लोगों व महिलाओं ने जागृति रैली यात्रा का डिंग बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया गया । 



'जागृति यात्रा' के अंतर्गत शहर सिरसा के लॉर्ड शिवा कॉलेज व खैरेकां में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से ‘जागृति यात्रा’ में भाग ले रही महिला पुलिसकर्मियों ने वहां उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं, बच्चों को उनकी सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक होने का महत्व समझाया । इसके साथ-साथ उन्होंने उनके अधिकारों, कर्तव्यों, व हरियाणा पुलिस द्वारा की महिला सुरक्षा सेवाएं जैसे दुर्गा शक्ति मोबाइल एप्प, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 आपातकालीन 112, बाल सहायता 1098, सीडब्लूसी की महत्वता के बारे में तथा साथ ही प्रत्येक जिले में महिला पुलिस थानों के बारे में भी अवगत करवाया । 



इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई इस जागृति मुहिम की खुले दिल से प्रशंसा की और जागृति यात्रा का धन्यवाद किया । लॉर्ड शिवा कॉलेज व गांव खैरेकां में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान द्वारा किए गए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया, जिसकी जागृति रैली एवं समस्त  उपस्थित जनों ने खुले दिल से तारीफ की ।



 पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि जागृति यात्रा के माध्यम से हरियाणा पुलिस का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को, विशेष रूप से महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इसके माध्यम से हम उन्हें पुलिस सहित अलग-अलग एजेंसियों की भूमिका के बारे में शिक्षित भी करेंगे ताकि वे सही जगह पर अपराध की शिकायत कर सकें व महिला विरुद्ध अपराध पर रोक लग सकें ।



 इस अवसर पर डीएसपी संजय कुमार, डीएसपी कपिल ,शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह,महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा सोढी,इंस्पेक्टर मंजू सिंह, सदर सिरसा थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता रानी,लॉर्ड शिवा कॉलेज के डायरेक्टर देश कमल बिश्नोई , फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल मधु बिश्नोई एवं गांव खैरेकां के सरपंच निशान सिंह, यूथ  क्लब एसोसिएशन सिरसा के प्रधान लवप्रीत खैरेकां तथा मास्टर संदीप सैनी सहित शहर सिरसा व गांव  खैरेकां से अनेक व्यक्ति व महिलाएं तथा स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद रही ।



No comments:

Post a Comment