Advertisement

अनुशासन है सफलता की कुंजी- कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज साहनी


22 यूपी गर्ल्स बटालियन का कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप -263 गंगानगर के आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में आज से शुरू हुआ कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज साहनी ने ओपनिंग एड्रेस के संबोधन में एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी दिवस की बधाई देते हुए संबोधित किया सफलता के मूल मंत्र बताएं अनुशासन ,समय प्रबंधन तथा अपने लक्ष्य पर फोकस करके ही हम अपने जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं

कार्यक्रम के इसी क्रम में एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न देश भक्ति गीत ,सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लघु नाटिका प्रस्तुत किए कैंप में रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज की दोनों इकाइयों, देवनागरी डिग्री कॉलेज ,शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज, केके जैन खतौली डिग्री

कॉलेज ,श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज ,गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज के 304 कैडेट्स  प्रतिभाग कर रहे हैं डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल एके कालरा है कैंप एजूडेट कैप्टन डॉ अंजुला राजवंशी है लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ,लेफ्टिनेंट अंबिका देवी ,केयरटेकर डॉक्टर दीक्षा यजुर्वेदी ,स्वाति मिश्रा तथा सीनियर जीसीआई संध्या सिंह, जी सीआई श्रुति सिरोही कैंप में विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर रही है।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment