Advertisement


 

अपने लिए हर कोई जीता है लेकिन सोसायटी, देश-प्रदेश में नशामुक्ति के लिए हमें आगे आना होगा : एडीजीपी श्रीकांत जाधव

प्रयास संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर नशा मुक्ति अभियान  चलाने का आहवान, शपथ दिलाई

ज्यादा से ज्यादा नशा प्रभावित लोगों को मेन स्ट्रीम में लाना ही लक्ष्य: एसपी राजेश कुमार



फतेहाबाद। नशा रूपी भयानक बीमारी कोरोना से भी भयंकर है, जो पूरे समाज को अपने चपेट में ले रही है। इसके खिलाफ समाज में से ही लोगों को आगे आकर जिम्मेवारी लेनी होगी। यह बात 20 वर्ष पहले फतेहाबाद में एसपी रहते हुए नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम छेडऩे वाले एडीजीपी हरियाणा एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंचार्ज प्रयास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत जाधव ने यहां प्रयास संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।




 बरसों बाद फतेहाबाद पहुंचने पर श्रीकांत जाधव अभिभूत नजर आए और कार्यक्रम में पुरानी यादों को ताजा करते हुए भाव-विभोर हो गए। इस अवसर पर प्रयास संस्था की तरफ से प्रयास के महासचिव बृजभूषण मिढ़ा, जिला संयोजक धर्मेंद्र गोस्वामी, उपाध्यक्ष संजय मेहता एडवोकेट व अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। 




कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के पदेन अध्यक्ष एवं एसपी राजेश कुमार ने की। इस अवसर पर डीएसपी दलजीत सिंह बैनीवाल, डीएसपी सतेंद्र सिंह, डीएसपी गीतिका जाखड़, डीएसपी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार प्रदीप यादव, सतबीर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीकांत जाधव ने कहा कि वर्षों पहले प्रयास की नींव फतेहाबाद से रखी गई थी। आज फिर हमें सोचने की जरूरत है कि उड़ता पंजाब सबने देखा तो क्या हम हरियाणा को उड़ता हरियाणा 




बनने देंगे। हर कोई जीवन जीने की प्रक्रिया से गुजर रहा है। खुद के लिए हर कोई जीता है, यह बुरी बात नहंी है, लेकिन सोसायटी, परिवार, देश-प्रदेश के लिए प्रयास कौन करेगा, कोई बाहर से आकर नहीं करेगा, हमें ही इसके लिए आगे आना है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के लिए ऑफिस अब सरकार की तरफ से बन रहे हैं, गाडिय़ां, फोर्स मिल रही हैं, लेकिन वो अपना काम करते रहेंगे, जनता को अपना काम करना है। अलग-अलग जिलों में अब प्रयास बन चुकी है, जो अभियान में हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि हर गांव-क्षेत्र में 10-20-30 लोग ऐसे तैयार हों, जो यह बीड़ा उठाएं कि उनका क्षेत्र नशा मुक्त होगा। हर कोई एक व्यक्ति या एक परिवार को ही नशे से मुक्त करवाने का प्रयास करें तो




समाज से नशा खत्म हो जाएगा। कंट्रोल ब्यूरो का एक टोलफ्री नंबर जल्द ही जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने व्यक्ति का नशा छ़ुड़वाना है, ना कि किसी के पीछे पड़कर उसे प्रताडि़त करें। उन्होंने बताया कि 20 साल पहले यहां कैंप लगाकर लोगों को 15 दिन तक भर्ती कर हर चीज उपलब्ध करवाते थे, फिर उनके परिवार के संपर्क में भी रहते थे कि कहीं वह दोबारा नशे की लत में न पड़ जाए, ऐसा अभियान फिर चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद बेल्ट अच्छे लोगों से भरी पड़ी हैं, यहां के लोग भले हैं, प्यार देने वाले और मेहनती हैं, पूरा विश्वास है कि नशा मुक्ति के अभियान का प्रयास इन्हीं लोगोंं द्वारा शुरू होगा। इस अवसर पर एसपी राजेश कुमार ने भी लोगों का आहवान करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा नशा प्रभावित लोगों को मेन स्ट्रीम सोसायटी में वापस लाने के लिए प्रयास करेंगे


 

नशा मुक्ति प्रयास में समाज की अहम भूमिका रहती है। समाज के तौर पर हमारा नशे की गिरफ्त में आए लोगों के साथ व्यवहार, नजरिया कैसा है, यह महत्वपूर्ण है। हमें अपने आसपड़ोस क्षेत्रों में ऐसी शुरूआत करनी होगी, पता करें कि कोई व्यक्ति नशे के जाल में तो नहीं फंसा और है तो उसके लिए प्रयास करें, उनके बारे में सोचें, प्रयास संस्था जैसी संस्थाओं या पुलिस के संपर्क में आकर नशामुक्ति अभियान को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम में आईपीएस श्रीकांत जाधव की धर्मपत्नी डॉ. कविता दुआ जाधव ने कहा कि नशे में फंसे व्यक्ति के प्रति हीनभावना न लाएं, इससे उनका कॉन्फिडेंस खत्म हो जाता है और उन पर शराबी आदि का टैग लगने से वह फिर इससे उबर नहीं पाता। यह टैग किसी पर नहीं लगाना, बल्कि उसकी सहायता करना है। क्योंकि इस टैग से केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि उसका पूरा परिवार संघर्ष करता है। समाज अपना दायित्व ऐसे लोगों के लिए निभाए। कार्यक्रम में प्रयास संस्था की तरफ से महासचिव बृजभूषण मिढ़ा ने अतिथिगणों व गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए प्रयास संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 20 वर्ष पहले जब प्रयास की शुरूआत हुई तो तत्कालीन एसपी श्रीकांत जाधव ने नशे की सप्लाई ही बंद करने का काम किया और तस्करों को सलाखों के पीछे धकेला। तब उनके नाम से ही नशे के कारोबारी थर-थर कांपते थे। तब गांव-गांव जाकर कैंप लगाकर लोगों को नशा छुड़वाया गया, एक बार फिर प्रयास की तरफ से यह कार्यक्रम शुरू होंगे। प्रयास संस्था जिला संयोजक धर्मेंद गोस्वामी ने न केवल समाज में प्रयास संस्था की भूमिका बारे विस्तार से बताया बल्कि बेहतरीन मंच संचालन से समां बांध दिया। आईएमए की तरफ से डॉ. रिपुदमन दावड़ा ने भी चिकित्सकीय नजरिये से भी नशा के खिलाफ अभियान चलाने के लिए संबोधित किया और उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिलवाई।




 साथ ही कॉलेज लाइफ के दौरान नशे की लत में पडऩे और फिर जी जान लगाकर इससे पीछा छुड़ाने और अब नशे के खिलाफ ही प्रयासरत राकेश नामक युवक की श्रीकांत जाधव ने भूरि-भूरि सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर डीईटीसी डा. वीके शास्त्री, डिप्टी सीएमओ डा. गिरीश, रेडक्रॉस हिसार सचिव रविंद्र लोहान, सब इंस्पेक्टर भजन दास, जिले सिंह, डॉ. गुलशन मदान के अलावा विजय सहारण, हरदीप सिंह, राणा जोहल सहित समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, विभिन्न गांवों के सरपंच-पंच, अध्यापकों सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट








.....


No comments:

Post a Comment