Advertisement

फतेहाबाद पुलिस की अवैध हथियार रखने वालों पर कार्यवाही, दो युवकों को गिरफ्तार कर 3 अवैध पिस्तोल, 6 कारतूस बरामद   



फतेहाबाद, 10 अगस्त। फतेहाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियो से 3 अवैध पिस्तोल,6 कारतूस बरामद कर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों मे शस्त्र अधिनियम के तहत मामलें दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। सीआईए टोहाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले पर कार्यवाही करते हुऐ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए टोहाना डीएसपी बिरम सिहं ने बताया कि कल साआईए टोहाना पुलिस की टीम एचसी मनजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान दमकौरा रोड पर पहुंची तो सुंदर नगर की तरफ से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमन कुमार निवासी गीता कालोनी टोहाना बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक नाजायज पिस्तोल.32 बोर, एक नाजायज पिस्तोल 315 बोर, एक जिंदा कारतूस .32 बोर व 5 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। दुसरे मामले में सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव मेहूवाला के बस अड्डे के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने सुरेश कुमार उर्फ कालू निवासी बड़ोपल हाल मेहूवाला को काबू कर उसके कब्जे से 1 नाजायज पिस्तोल 32 बोर बरामद किया।



सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment