Advertisement



 

फतेहाबाद पुलिस की मेहनत रंग लाई

  22  जून को बीघड़ से लापता   हुई लड़की को 10 दिन  में ढूंढ कर किया परिवार के हवाले 


घर से बगेर बताएं पढ़ने गई थी लड़की  जय पुर 


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद पुलिस 4 जुलाई

 लड़की के परिवार द्वारा थाना सदर फतेहाबाद  में 23 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी हमारी लड़की 22 जून को घर से लापता हैं। 




सदर थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने महिला डेक्स की महिला पुलिस हेड कांस्टेबल बनारसी को जांच का जिम्मा सौंपा गया महिला पुलिस हेड कांस्टेबल बनारसी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपनी तहकीकात सुरु कर दी और अख़बार ,व सोशल मीडिया के द्वारा , आम जन तक गुमशुदगी की सूचना दी गई , इश्तहार छपवा  कर हर जगह चिपकाए गए ।ताकि गुमशुदा लड़की की तलाश हो सके । महिला पुलिस हेड कांस्टेबल बनारसी ने अपनी निष्ठा और लगन से




 कार्यवाहीं को आगे बढ़ाते हुए जयपुर तक पहुंच कर लड़की का पता लगाने में सफ़लता हासिल की और एस आई राजाराम के साथ महिला हेड कांस्टेबल बनारसी ने जयपुर पुलिस की मदद लेकर एक पिजी में ठहरी अकेली लड़की की पहचान की तो बीघड़ गांव से लापता लड़की पाई गई। पुलिस लड़की को लेकर आज सदर थाना फतेहाबाद पहुंच कर लड़की को उसके सह कुशल  परिवार के हवाले कर दिया गया । सलाम खाकी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ़ से बात करते हुए लड़की के पिता ने




 फतेहाबाद पुलिस की कार्य शैली की सराहना की और कहा की महिला हेड कांस्टेबल बनारसी ने बहुत मेहनत कर के हमारी बेटी को ढूंढ निकालने में एक उत्कृष्ट कार्य किया । हम फतेहाबाद पुलिस का तह दिल से धन्यवाद करते हैं।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






,,,

 

No comments:

Post a Comment