Advertisement


 

फतेहाबाद म्योंद पुल चौकी पुलिस ने कार छीना झपटी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार कार की आरसी और छीने  गए 3300 रुपए पुलिस ने किए बरामद। 


छीना गई कार पुलिस पहले कर चुकी है बरामद 


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद पुलिस 25 जुलाई 

 जाखल थाना के अन्तर्गत आने वाली म्योंद पुल चौकी इंचार्ज एएसआई रविंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार छीना झपटी के मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर आरोपी से



 3300 रुपए व कार की आरसी बरामद की है। बतादे की 22/6/2021 को म्योंद पुल चौकी में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि एक व्यक्ति चंडीगढ़ से कार किराए पर लेकर आया था




 और गांव रत्ताथेह के पास ड्राइवर की आंख में मिर्च डालकर व्यक्ति ने कार चीन ली थी म्योंद पुल चौकी इंचार्ज एएसआई रविंदर कुमार ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई अमल में लाई गई और गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर 22 जून को ही अरोड़ा कॉलोनी





 रतिया से आरोपी के घर के पास खड़ी मिली कार को बरामद कर लिया गया था। म्योंद पुल चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए।आज दिनाक 25 /7/2021 को आरोपी को रतिया से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिमन्यु उर्फ मोनू पुत्र ऋषिपाल निवासी वार्ड नंबर 12 अरोड़ा कॉलोनी रतिया के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीने गए





 3300 रुपए और कार की आरसी बरामद कर आरोपी के खिलाफ 379A आईपीसी की धारा के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाहीं नियम अनुसार अमल में लाई जाएगी।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




No comments:

Post a Comment