Advertisement


सलाम खाकी न्यूज

*एस0टी0एफ0 रोहतक ने 2 साल से फरार 25 हजार के ईनामी बदमाश को किया काबू ।*

रोहतक , 07 जुलाई 2021

                    स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F.) हरियाणा द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार मोस्ट वांटेड पर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक संदीप धनखड़ इंचार्ज एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने दिनांक 06/07/2021 शाम को गांव कथुरा से *25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश संदीप उर्फ तमिला पुत्र राम अवतार वासी गांव मलिकपुर जिला झज्जर* को मुकदमा नं. 447 दिनांक 19/12/19 धारा 195-A, 307, 341 IPC 25.54.59 आर्म्स एक्ट, थाना बेरी, जिला झज्जर मे गिरफ्तार किया है । 

   आरोपी संदीप उर्फ तमिला उपरोक्त ने अपने 7/8 साथियों के साथ मिलकर दिनांक 21/03/19 को छूछकवास चौक पर भीम वासी गांव अच्छेज, जिला झज्जर की गोली मारकर हत्या की थी । जो इस संदर्भ में मुकदमा न. 94 दिनांक 21.03.19 धारा 148,149, 302, 341, 212,120-B IPC, A. Act थाना बेरी, जिला झज्जर में दर्ज हुआ था । अपराधियों के संगीन अपराध को मध्य नजर रखते हुए माननीय DGP हरियाणा द्वारा अपराधी संदीप उर्फ तमिला उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की हुई थी । फरारी के दौरान आरोपी संदीप उर्फ तमिला ने मुकदमा न. 94 दिनांक 21.03.2019 धारा 148,149, 302, 341, 212,120-B IPC, A. Act थाना बेरी के गवाह धीरज पुत्र कुलदीप, वासी पैंतावास, जिला चरखी दादरी को जान से मारने की नियत से गोली मारी थी, जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी बकाया थी ।

*आरोपी का क्राइम रिकॉर्ड:-*

1. मुक्दमा न. 501 दिनांक 01.12.2017 धारा 148,149, 323, 452, 506 IPC थाना बेरी । 

(अदालत में विचाराधीन है )

2. मुक्दमा न. 341 दिनांक 11.07.2018 धारा 323, 324, 341, 506, 34 IPC थाना बेरी । 

(अदालत में विचाराधीन है)

3. मुक्दमा न. 615 दिनांक 24.12.2018 धारा 457, 380 IPC थाना बेरी । 

(अदालत में विचाराधीन है )

4. मुकदमा न. 94 दिनांक 21.03.19 धारा 148,149, 302, 341, 212,120-B IPC, A. Act थाना बेरी, जिला झज्जर

5. मुकदमा न. 447 दिनांक 19/12/19 धारा 195-A, 307, 341 IPC 25.54.59 आर्म्स एक्ट, थाना बेरी, जिला झज्जर ।


*पुलिस पार्टी:-*

स.उप नि. पंकज कुमार न. 1182/रोहतक, सिपाही सचिन न. 2004/सोनीपत, सिपाही प्रमोद न. 303/सोनीपत, सिपाही तकदीर न. 345/दादरी, चालक सिपाही संदीप न. 1489/झज्जर ।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment