Advertisement

नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसें सभी कोतवाल व थाना प्रभारी: एसएसपी


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने जनपद के सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खासतौर पर स्मैक बेचने वालों पर शिकंजा कसने को कहा गया है। अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने लापरवाही पर प्रभारियों को फटकार लगाई। रोशनाबाद में अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने वाहन चोरी के लंबित प्रकरणों में टीम गठित कर गिरोह पकड़ने के निर्देश दिए। कहा कि सभी थाना-कोतवाली और नारकोटिक्स सेल की टीम आपस में तालमेल बनाकर नशे के धंधेबाजों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। एसएसपी ने कहा कि हमें अपराध होने से पहले उसे रोकना है, जिसके लिए मुखबिर तंत्र व अधीनस्थ कर्मचारियों को सीओ व थाना प्रभारी समय-समय पर बीफ्र करें। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात परमेंद्र डोबाल, एसपी क्राइम प्रदीप राय, एएसपी सदर विशाखा अशोक, सीओ सिटी अभय सिंह, सीओ श्यामपुर विजेंद्र डोभाल, सीओ लक्सर विवेक कुमार, सीओ रुड़की बीएस चौहान, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ बुग्गावाला राकेश रावत सहित एलआईयू इंस्पेक्टर लक्ष्मण नेगी व जनपद के सभी थाना-कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment