फतेहाबाद टोहानाCIA पुलिस ने 9800 नशीली गोलियों सहित जाखल में एक युवक को किया गिरफ्तार, लिया पुलिस रिमांड पर
फतेहाबाद, 6 फरवरी। मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम की टोहाना पुलिस टीम ने जाखल क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में नशीली गोलियां
सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान विनोद उर्फ कालू निवासी जाखल के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए टोहाना डीएसपी बिरम सिहं ने बताया कि सीआईए टोहाना की टीम एएसआई जयबीर
सिंह
के नेत्तृव में आज गश्त के दौरान जब बस अड्डा जाखल के पास पहुंची तो इस दौरान शहर की तरफ से पैदल आ रहे एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेजी से चलने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक प्लास्टिक कट्टे से 9800 नशीली गोलियां व 7 कोरेक्स की शिशियां
बरामद हुई। थाना जाखल में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर असली सप्लायर बारे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
क्राइम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
---------------



No comments:
Post a Comment