Advertisement

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना के विषय पर हुई वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के बाद पत्रकारों को जानकारी दी कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयत्न करेगी और सरकार द्वारा एक करोड़ फेस मास्क वितरित करवाए जाएंगे।


  सलाम खाकी न्यूज़ 

चंडीगढ 24 नवम्बर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना के विषय पर हुई वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के बाद पत्रकारों को जानकारी दी कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयत्न करेगी और सरकार द्वारा एक करोड़ फेस मास्क वितरित करवाए जाएंगे।  


मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत व हिसार में किसी भी बंद स्थान पर सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक या शादी समारोह में 50 लोग और खुले स्थान में 100 लोगों से ज़्यादा एकत्रित नहीं होंगे। बाकि ज़िलों में ये संख्या 100 और 200  रहेगी।   


इसके अलावा ये भी बताया कि कोरोना की वैक्सीन की टेस्टिंग का तीसरा व अंतिम चरण चल रहा है, इसके सफल होते ही ये वैक्सीन चार चरणों में लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी।


No comments:

Post a Comment