Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने जाखल वेयर हाउस गोदाम से गेहूं चोरी के मामले को सुलझाया, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर


 

फतेहाबाद पुलिस ने जाखल वेयर हाउस गोदाम से गेहूं चोरी के मामले को सुलझाया, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर

सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 16 अक्तूबर। जाखल बस स्टैण्ड के पास स्थित वेयर हाउस गोदाम से गेहूं चोरी करने के मामले को सुलझाते हुए जाखल पुलिस ने दो युवकों को बलरां रोड, जाखल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम प्रदीप 


निवासी जाखल मण्डी व अनमोल उर्फ बोना निवासी गुरूद्वारा बस्ती, जाखल बताया है। पुलिस ने दोनों को माननीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 


रिमांड के दौरान उनसे गेहूं की बरामदगी व चोरी में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि इस मामले में जाखल पुलिस ने 17


सितम्बर को स्टेट वेयर हाऊस जाखल के मैनेजर गुरूप्रसाद की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया था कि जब वह गोदाम का निरीक्षण करने गया तो उसने देखा कि गोदाम से 343 कट्टे गेहूं के गायब थे। उसी दिन से पुलिस इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए चोरी के आरोप में दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है।


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 


---------------------

No comments:

Post a Comment