Advertisement

23000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित एंटी नारकोटिक पुलिस ने हिसार के युवक को किया गिरफ्तार, कोर्ट से लिया पुलिस रिमांड पर


 

23000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित एंटी नारकोटिक पुलिस ने हिसार के युवक को किया गिरफ्तार, कोर्ट से लिया पुलिस रिमांड पर


फतेहाबाद, 10 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में जिले को मेडिकल नशामुक्त करने के चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान गांव भोडा होशनाक के पास से एक युवक को भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान बलविन्द्र सिंह उर्फ बिन्द्र निवासी गांव पीरांवाली, जिला हिसार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 


मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जानकारी देते हुए डीएसपी आजायब सिहं ने बताया कि एंटी नारकोटिस पुलिस टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नेशनल हाइवे 9 पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 



उक्त युवक क्षेत्र में नशीली गोलियों की सप्लाई करने आने वाला है। इस सुचना पर पुलिस ने भोङा होशनाक के नजदीक कार्यवाही कर उक्त व्यक्ति को 23 हजार नशीली गोलियों सहित काबू कर लिया। कोर्ट से आरोपी का रिमांड हासिल कर नशीली गोलियों के तस्करी में जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment