Advertisement

कन्नौज कारागार में 14 बंदी मिले कोरोना पॉजिटिव - हड़कंप


जलालाबाद -: जारी कोरोना के कहर के बीच मंगलवार को जिला कारागार कन्नौज में 14 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले इससे जेल तंत्र समेत प्रशासन के होश उड़ गए इन सभी को कारागार में आइसोलेट कर दिया गया है कारागार अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को अस्थाई कारागार कन्नौज से 34 बंदे कारागार में आए थे जिसमें मंगलवार को मिली जांच रिपोर्ट में 14 बंदी कोरोना पॉजिटिव निकले स्वास्थ्य विभाग की मिली रिपोर्ट के बाद जेल तंत्र के हाथ पाव कांप उठे जेल अधीक्षक बीके मिश्रा के फरमान पर जेलर एस के यादव डिप्टी जेलर गिरीश कुमार छोटेलाल आदि ने 14 कैदियों को खाली बैरको में स्विफ्ट कर आइसोलेट कर दिया है जेल डॉक्टर ने समुचित इलाज व्यवस्था भी की है डिप्टी जेलर गिरीश कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले बंदियों के उपचार के लिए गरम पानी व काढ़ा की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि कोई भी बंदी इन बंदियों के संपर्क में न पहुंचे इसके लिए एक सचल टीम देखरेख के लिए गठित की गई है सीएचसी अधीक्षक डॉ अजय यादव के नेतृत्व में एक टीम ने चिन्हित कोरोना पॉजिटिव बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज शुरू किया वही टीम ने मंगलवार को 50 बनियों का परीक्षण किया प्रथम जांच में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला

फ़ोटो परिचय -: जिला कारागार कन्नौज

No comments:

Post a Comment