Advertisement

पाली न्यूज:- गौशाला भूसा भर कर जा रही पिकअप पाली में पलटीलॉकडाउन में दिन रात दौड़ते बाहनों को खटकने लगा पाली बालाबेहट रोड़हर वर्ष गड्डे मुफ्त के नाम पर होती है लाखों की लीपापोती लोक निर्माण विभाग फिर भी मौन सड़कों पर है तीन तीन फुट के गड्डा पाली बालाबेहट मार्ग पर चालकों को समझ में आता कि सड़क में गड्ढे हैं या गाड्डों में सड़क

पाली न्यूज:- गौशाला भूसा भर कर जा रही पिकअप पाली में पलटी
लॉकडाउन में दिन रात दौड़ते बाहनों को खटकने लगा पाली बालाबेहट रोड़
हर वर्ष गड्डे मुफ्त के नाम पर होती है लाखों की लीपापोती लोक निर्माण विभाग फिर भी  मौन सड़कों पर है तीन तीन फुट के गड्डा 
पाली बालाबेहट मार्ग पर चालकों को समझ में आता कि सड़क में गड्ढे हैं या गाड्डों में सड़क
पाली। पाली बालाबेहट रोड पर बड़ा हादसा होने से बचा। पाली बालाबेहट मार्ग पर धीमी रफ्तार के बाद भी एक अनियंत्रित पिकअप पलट गई।
मामला पाली थाना नगर का है। रात्रि में पुराकला से डुंगरिया गौशाला में भूसा लेकर जा रही थी पाली थाना से चंद कदम दूर ही सड़क पर अत्यधिक गहरे गड्डे होने के कारण भूसा से भरी अनियंत्रित पिकअप पलट गई गाड़ी में में बैठे व्यक्तियों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई  
मौजूद लोगों का कहना है कि हर वर्ष लोकनिर्माण विभाग सड़क के गड्डे भरने के नाम से लाखों रुपए का खेल करतीं हैं बाहन चालकों का कहना है कि हमारे लिए पाली बालाबेहट रोड पर मौत से लड़ना है कियोंकी इस सड़क पर गड्ढे हैं या फिर गड्डों में सड़क बो भी तीन तीन फुट गहरे।  

रिपोर्ट जगदीश राय

No comments:

Post a Comment