Advertisement

पाली ललितपुर न्यूज:- आगामी पर्व को लेकर थाने में सम्भ्रान्त उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई पीस कमेटी की बैठक

पाली ललितपुर न्यूज:- आगामी पर्व को लेकर थाने में सम्भ्रान्त उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई पीस कमेटी की बैठक
पाली ललितपुर / थानाध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि- कोरोना वायरस (कोविड19) जैसी महामारी मे हर संभव बचाव की कोशिश करना है। कोई अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क और हाथ मे सेनीटाइजर का हमेशा उपयोग करें।

उपजिलाधिकारी अविनेश त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी प्रकार के धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम को सामूहिक रूप से नही मनाना है। अपील करते हुए कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी,स्वतन्त्रता दिवस,मोहर्रम या अन्य कोई पर्व सामूहिक रूप से नही मनाएं। अपने घरों मे ही रहकर मनाएं त्योहार। पाली क्षेत्रीयाधिकारी फुलचंद ने कहा कि ऐसी कोई हरकत ना करें जिससे किसी को कष्ट हो। कानून का सत प्रतिशत पालन करें। कानून का उलंघन करने वालों के साथ मुकदमा दर्ज कर कङी से कङी कार्यवाही करने की भी चेतावनी दिया गया। पुलिस और जनता के बीच आपसी सामंजस्य बनाए रखने और एक दुसरे को परस्पर सहयोग करने की अपील किया गया।

इस दौरान एस आई ब्रजेश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष रामकुमार चौरसिया, राजाराम, राम चौरसिया, महेंद्र चौरसिया, आशीष चौरसिया,छोटू मंसूरी,विंद्रावन यादव, हरीराम सोनी, राजदीप राजा, मनोज चौरसिया, रानू दुबे, भगवतनारायण दीक्षित, मोनू मालवीय,पीर अली शाह, बाबू शाह,हनीफ, शाह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment