Advertisement

जिला में सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का निपटान 30 जुलाई तक करें अधिकारी : विनय सिंह




जिला में सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का निपटान 30 जुलाई तक करें अधिकारी : विनय सिंह
फतेहाबाद, 23 जुलाई।
हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने सीएम विंडों पर लंबित प्राप्त शिकायतों के निपटान आगामी 30 जुलाई तक निपटाने के आदेश दिए। वीरवार को आयुक्त विनय सिंह ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त विनय सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में सीएम विंडो पर प्राप्त ऑवरड्यू शिकायतों का निपटान 30 




जुलाई तक करें। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी सीएम विंडो पर आगामी आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और इनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों और उनके निपटान की समय-समय पर समीक्षा बैठक करते रहें तथा सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं को अधिकारी आपसी तालमेल के साथ निपटाएं।
आयुक्त विनय सिंह ने सरकार द्वारा जनता को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देने में किसी प्रकार की ढिलाही व लापरवाही न करें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वर्ष 2019 तक सीएम विंडो पर प्राप्त 

शिकायतें आगामी 7 दिनों में निपटाना सुनिश्चित करें और उसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय तथा आयुक्त हिसार मंडल कार्यालय में भी भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही व कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने हिसार मंडल आयुक्त विनय सिहं का स्वागत करते हुए बताया कि 2017 तक की सीएम विंडो पर प्राप्त सभी शिकायतों का निपटान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 2018 की केवल दो शिकायतें तथा वर्ष 2019 की 22 शिकायतें शेष है, जिन्हें निपटाने के लिए संबंधित विभाग द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का निपटान भी निर्धारित समय में पूरा करने बारे अधिकारियों को पहले से ही निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने आयुक्त हिसार मंडल को 

























आश्वस्त करते हुए कहा कि 2019 तक की शेष सभी शिकायतों का निपटान 30 जुलाई तक कर दिया जाएगा तथा 2020 की प्राप्त शिकायतों का निपटान बारे भी संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ भी जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर नगराधीश अनुभव मेहता, एसडीएम सुरेंद्र बेनिवाल, संजय बिश्रोई, नवीन कुमार, डीआरओ राजेश ख्यालिया, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, कार्यकारी अभियंता कुलवीर वर्मा, ईओ जितेंद्र सिंह, तहसीलदार विजय सियाल, विजय कक्कड़ सहित सभी नायब तहसीलदार, बीडीपीओ व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment