Advertisement

पुलिस ने लॉकडाउन की उल्लंघना करने पर किए तीन दुकानदारों पर मामले दर्ज

फतेहाबाद, 31 मार्च। कोरोना महामारी को लेकर जहां एक ओर पूरा देश एवं जिले में लोग डाउन की स्थिति में है। वही लॉक डाऊन के

दौरान तीन दुकानदार अपनी दुकानें खोल कर बिना अनुमति के समान बेच रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार शहर फतेहाबाद व

रतिया क्षेत्र मे धारा 144 के उल्लंघन कर रहे तीन दुकानदारों के खिलाफ मामलें दर्ज किये है। जिन्हें पुलिस द्वारा बार-बार दुकान बंद

करने की समझाइश देने के बाद भी इन्होंने अपनी दुकान  बंद ना करते हुए यथावत जारी रखी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दुकान को

बंद कराया एवं दुकानदार के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत संबंघित थानों मे मामलें दर्ज किये। जिनमें


थाना शहर रतिया पुलिस ने दो मामलों के तहत तरसेम चन्द्र निवासी नहर कलोनी रतिया व रमेश कुमार निवासी अनाज मण्डी रतिया तथा

शहर फतेहाबाद मे भूषण निवासी शिव चौक फतेहाबाद के खिलाफ मामलें दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बनाये गये नियमों की अनुपालना करते हुए निर्धारित समय पर

ही अपनी दुकाने खोलें। नियमों का पालन न करने वालों पर पुलिस शक्ति से कार्यवाही करेंगी।

No comments:

Post a Comment