Advertisement

ललितपुर : मंडावरा के महावीर अस्पताल में आंखों का निशुल्क चिकित्सीय परीक्षण , 44 रोगी मिले मोतियाबिंद के

निःशुल्क नेत्र शिविर में 200 का हुआ चिकित्सकीय परीक्षण




44 रोगी मिले मोतियाबिंद के , महावीर नेत्र चिकित्सालय ललितपुर में होगा ऑपरेशन


ललितपुर ( उ०प्र०) 26 दिसम्बर 2019


मुनि श्री सुधासागर महाराज की प्रेरणा से संचालित महावीर नेत्र चिकित्सालय ललितपुर के तत्वाधान में मड़ावरा के श्रीमति सावित्री देवी घनश्यामदास रावत मेमोरियल अस्पताल मड़ावरा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 200 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ, जिसमें 44 मोतियाबिंद ग्रस्त पाये गए ।


श्री मति सावित्री देवी घनश्यामदास रावत मेमोरियल अस्पताल मड़ावरा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन बीते गुरुवार को किया गया। इस दौरान ललितपुर के श्रीमहावीर नेत्र चिकित्सालय से मड़ावरा पहुंची चिकित्सक टीम ने 200 लोगों का परीक्षण किया, जांच उपरांत 44 लोग मोतियाबिंद से ग्रस्त पाए गए, जिन्हें ऑपरेशन हेतू महावीर नेत्र चिकित्सालय भेजा गया।

इस मौके पर मौजूद रहे डॉ. नवदीप रावत ने बताया कि कस्बा सहित लगभग दूरदराज से सैकड़ों लोग यहां पहुंचें। जिन्हें निःशुल्क नेत्र उपचार किया जाएगा। जांच के उपरांत महावीर नेत्र चिकित्सालय ललितपुर भेजे गए मरीजों का पूरा उपचार, ठहरने एवं भोजन की व्यबस्था, आने जाने का खर्चा पूर्णतयः निःशुल्क है।
इस दौरान चिकित्सकीय टीम ललितपुर से डॉ. अंकित, डॉ. समकित जैन, डॉ. रचना, डॉ. राजेन्द्र, नवदीप रावत एवं सहयोगी पण्डित अशोक रावत चंद्रदीप रावत, टंडन रावत, देवेंद्र रावत, दीपू तिवारी, जयपाल राजा, टिकी रावत, डॉ संजीव पस्तोर, आशा विश्वकर्मा, दिनेश, ब्रजभान पीडार, दीपक, प्रकाश बम्होरी, मोहन प्यासा,घप्पन रजक, रामसिंह, रेशु रजक, रामवरूप पाठक ,रानू पाठक, अमित भंडारी ।निश्चल श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव इत्यादि जन मौजूद रहे।




सलाम‌ खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment