Advertisement

ललितपुर मे राजस्व कर्मियों द्वारा की गयी हद बन्दी को ध्वस्त किया महिलाओं ने , छः महिलाओं समेत 11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

दबंगों ने पत्रकार की हदबंदी के पत्थर उखाड़ कर की तोड़फोड़





     छह महिलाओं समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज




ललितपुर (उ०प्र०) 25 नवम्बर 2019

         रविवार को हदबंदीशुदा खेत में कानूनगो द्वारा पैमाइश के बाद लगवाये गये सरकारी पत्थरगढ़ी उखाड़ने, मुंडियां तोड़ने, खेत मे बोई फसल उखाड़ने, एकराय होकर मारपीट एवं जान से मारने को धमकी देने के आरोप में मड़ावरा पुलिस द्वारा छह महिलाओं समेत ग्यारह लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

         मड़ावरा निवासी निवासी इमरान खान ने पुलिस को सौंपी अपनी तहरीर में बताया कि रविवार को उसके ही गांव के लक्ष्मण उर्फ हल्के पुत्र चऊदे, लाखनसिंह पुत्र लक्ष्मण, जितेंद पुत्र लक्ष्मण, अर्जुन पुत्र करन, रामकिशोरी पत्नी करन, ब्रज पत्नी लक्ष्मण, लरगनवाली पत्नी जितेंद्र, गीता पत्नी लाखन सिंह, अनीता पत्नी अर्जुनसिंह, कुंवरबाई पत्नी महेंद्र आदि ने छपरा मौजा स्थित उसके हदबंदी पुष्टिशुदा खेत पर लाठी-डंडे समेत एकराय होकर आये और गालीगलौज करते हुये जबरन पत्थरगड्डी-मुंडियाँ तोड़ दी और खेत में ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया

 जिन्हें समझाने और रोकने पर आरोपीगण मारपीट पर आमादा हो गये और जान से मारने की धमकी देते हुये कहा कि अगर तुम खेत पर आये तो जान से मार देंगे। पीड़ित काश्तकार की तहरीर पर पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 434,147,148, 427, 323, 504 एवं 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment