Advertisement

एसपी शामली के ऑपरेशन चक्रव्यूह में लगातार फस रहे शिकारी , कैराना पुलिस ने 40 हजार इनामी बन्दर को दबोचा के

 एसपी शामली के ऑपरेशन चक्रव्यूह से लगातार टूट रही कुख्यातों और बदमाशों की कमर






 एनकाउंटर के डर से स्वयं को कर रहे सिरेन्डर या फिर जा रहे जेल

कैराना ( शामली ) 5 अक्टूबर 2019


      शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे ओपरेशन चक्रव्यूह के तहत कैराना पुलिस के जाल मे 40 हजार का ईनामी बदमाश सादिक उर्फ बंदर फसा है । इस बदमाश के खिलाफ उत्तर प्रदेश व हरियाणा में 13 से अधिक मुकदमें दर्ज बताए जा रहे हैं। इस बदमाश को कैराना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

 एसपी शामली अजय कुमार के द्वारा जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए आपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इसी के तहत कैराना पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक की सूचना मिली । पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त युवक से सख्ताई से पूछताछ की , तो उस पर काफी अपराध निकले । जिस को गिरफ्तार कर लिया । बदमाश के कब्जे से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा , दो कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त सादिक उर्फ बंदर अकबरपुर सुन्हैटी गांव का रहने वाला है । इस बदमाश सहारनपुर से 15 हजार और शामली जनपद से 25 हजार का ईनामी है । बदमाश के खिलाफ हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में 13 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं । 


सलाम खाकी न्यूज कैराना के गुलवेज सिद्दीकी के साथ समाचार सम्पादक की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment