Advertisement

ललितपुर : मतदाता पुनरीक्षण एवं सत्यापन के कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त करने की घोषणा तथा 43 बीएलओ पर चला प्रशासन का डंडा

पांच शिक्षामित्रों की होगी सेवा समाप्त 
43 बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही
ललितपुर‌ : अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण से पूर्व मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत 01 से 30 सितम्बर तक बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाना निर्धारित है । जिस हेतु समस्त तहसीलों के सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों , अनुदेशकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है ।

             परन्तु कुछ कर्मी उक्त मतदाता सत्यापन कार्य में रुचि नहीं दिखा रहें हैं । ऐसे कर्मियों पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़ी कार्यवाही की है। तहसीलदार तालबेहट ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि 226-ललितपुर विधानसभा क्षेत्र की तहसील तालबेहट क्षेत्र में नियुक्त शिक्षामित्र जो बूथ लेबिल अधिकारी के रुप में नियुक्त किये गए में
 । जिनकी मतदाता सत्यापन की प्रगति अत्यन्त खराब है तथा इनकेद्वारा जानबूझकर मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही की जा रही है।
प्रशासनिक

          उक्त का संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने प्रा.पा.कन्धारीकलां पू.भा. के बैजनाथ, पूर्व मा.वि. द.भा. पूराकलां के ओमप्रकाश सेन, उ0मा0वि0 उदगुवां के रुप सिंह, उ0मा0वि0 उ0भा0 पारौन के मु0 इब्राहिम तथा पू0मा0वि0 पू0भा0 टोड़ी के जयकार सिंह के विरुद्ध उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं निर्वाचन जैसे सर्वोच्च महत्वपूर्ण /समयबद्ध कार्य में घोर लापरवाही /शिथिलता बरतने पर उनकी संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये हैं।    


              इसके साथ ही अब तक सत्यापन कार्य में शून्य प्रगति वाले अनुशासनहीन एवं उदासीन 43 बीएलओ के विरुद्ध प्राथमिकता के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। इन 43 बीएलओ में 

             तहसील तालबेहट के अनुदेशक प्रा0पा0 वर्मा बिहार विन्द्रेश कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उ0प्र0वि0 द0भाग खांदी गीता कुशवाहा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उ0प्रा0वि0 पू0भाग खांदी मिथलेश, शिक्षामित्र प्रा0पा0 टेकरी खांदी प्रीति साहू, शिक्षामित्र प्रा0पा0 गनेशपुरा प0भाग खांदी विमल कुशवाहा, शिक्षामित्र मर्दनसिंह इ0का क0न0 16 खांदी अनामिका द्विवेदी, शिक्षामित्र प्रा0पा0 नवीन रानीपुरा प0भाग तालबेहट विशाल यादव, शिक्षामित्र कन्या प्रा0पा0 गंज तालबेहट प्रीति सोनी, शिक्षामित्र प्रा0पा0 डीसी रोड पू0भाग तालबेहट सर्वेश कौशिक, शिक्षामित्र प्रा0पा0 डीसी रोड प0भाग तालबेहट प्रतिमा पाठक, शिक्षामित्र प्रा0पा डीसी रोड उ0भाग तालबेहट ममता श्रीवास्तव, शिक्षामित्र रा0बा0इ0का नया भवन क0न0 1 तालबेहट किरनलता पाठक, शिक्षामित्र प्रा0पा0 रसगइया खिरक पूराकलां तेजकुंवर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रा0पा0 धमना पुष्पा सोनी, शिक्षामित्र प्रा0पा0 सारसेंड जैन्द्रकुंवर बुन्देला, अनुदेशक उ0प्रा0वि0 द0भा0 तरगुवां बबली सिंह, शिक्षामित्र पू0मा0वि0 उ0भा0 बरौदाडांग प्रमोद कुमार पस्तोर, शिक्षामित्र पू0मा0वि0 द0भा0 बरौदाडांग रामरक्षपाल सिंह बुन्देला, शिक्षामित्र प्रा0वि0 पू0भा0 बसतगुवां कमलेश कुमार, अनुदेशक नवीन प्रा0पा0 बार अंशु नामदेव, अनुदेशक प्रा0पा0 पू0भा0 बार नीता दोहरे, शिक्षामित्र प्रा0पा0 बम्हौरीशहना दिनेश कुमार, शिक्षामित्र प्रा0पा0 बाजनौ पुष्पा, 226-ललितपुर से अनुदेशक पू0मा0वि0 वसवां द0भा0 कीर्ति वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रा0वि0 द0भा0 रानीपुरा राजघाट विमला देवी, शिक्षामित्र पू0मा0वि0 बुढ़वार जनककुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरस्वती शिशु मं0 चौबयाना प0भा0 रामेश्वरी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रविन्द्रनार्थ टेगौर प्रा0वि0 बड़ापुरा सुनीता नामदेव, शिक्षामित्र प्रा0वि0 चौबयाना नं0 1 पू0भा0 दीपमाला, आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्वा0वर्णी जैन का0 स्कूल उ0भा0 सुनीता सेन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सिविल लाइन शोबी, शिक्षामित्र रावगढ़ मां शारदा उ0मा0वि0 लेडिय़ापुरा आजादपुरा क0नं0 8 भानसिंह, आंगनबाड़ी सहा0 कन्या प्रा0वि0 चंडीमाता गांधीनगर गीतादेवी, अनुदेशक नवीन पू0मा0वि0 दावनी द0भा0 प्रियंका मिश्रा, शिक्षामित्र पू0मा0वि0 बम्हौरीकला पू0भा0 सरोज देवी, सहायक अध्यापक प्रा0वि0 घुटारी धर्मेन्द्र जैन, 227-महरौनी से अनुदेशक प्रा0वि0 खंडेरा नेहा, शिक्षामित्र पू0मा0वि0 बिरधा आशा शर्मा, शिक्षामित्र प्रा0वि0 बंगरा संजो खरे, सहायक अध्यापक पू0मा0वि0 प0भा0 छापछौल हरिश्चन्द्र, पाली से शिक्षामित्र सरखड़ी सरमन लाल, सहायक अध्यापक बनयाना निन्दराम, सहायक अध्यापक रीछपुरा बालचन्द्र अहिरवार के नाम शामिल हैं।


सलाम‌ खाकी न्यूज से मानसिंह के साथ पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment