Advertisement

झांसी मंडल मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ललितपुर जनपद की 13 बेटियों का चयन : खुशी की लहर



क्रिकेट में पहली बार एक साथ जिले की 13 बेटियो का हुआ चयन




ललितपुर ( उ०प्र० )  राज्य स्तरीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में केवल लालितपुर जिले की ही बेटियां करेंगी प्रतिभाग। बीते रोज झांसी में मंडलीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद 13 बालिका खिलाडिय़ों का चयन किया गया है।

यह बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता 1 से 5 अक्टूबर के बीच आगरा में सम्पन होगी। बुंदेलखंड के पिछड़े जिले में जहाँ खेल के पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, लेकिन जिले की एक साथ 13 बेटियों ने ये मुकाम हांसिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। यह पहली बार हुआ है जब एक साथ 13 बालिका खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। बेटियों को क्रिकेट में आगे बढ़ाने ने बीड़ा जिला खेलकूद एसोसियेशन के अध्यक्ष मो.नसीम ने उठाया है। 


अध्यक्ष के द्वारा बालिकाओं को क्रिकेट के बेहतर संसाधन के साथ साथ निशुल्क प्रशिक्षण भी लगातार दिया जा रहा हैं जिससे जनपद की बेटियां मध्य प्रदेश में भी जिले का नाम रोशन कर रहीं हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा खिलाडिय़ों को आगे बढाने के लिए खेल के संसाधनों के साथ साथ उचित प्लेटफार्म भी दिया जा रहा है। ऐसा पहली बार है कि एक साथ तेरह  बालिका खिलाडिय़ों का चयन सी के नायडू के लिए हुआ है।

ललितपुर ( उ०प्र०) से मानसिंह के साथ पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment