Advertisement

मिशन शक्ति फेज-5.0 : जनपद बलिया पुलिस ने महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए चलाया व्यापक जनजागरूकता अभियान — “सलाम खाकी” की खास रिपोर्ट

जनपद बलिया में मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर पुलिस विभाग ने एक सराहनीय पहल की है।

पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जगह-जगह चौपालों का आयोजन कर महिलाओं और बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा, अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।


👮‍♀️ महिला चौपालों के माध्यम से जनजागरण अभियान

बलिया जिले के सभी थानों में गठित महिला सुरक्षा दलों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर विद्यालयों, कस्बों, ग्राम पंचायतों और सार्वजनिक स्थलों पर महिला चौपालों का आयोजन किया।
इन चौपालों में महिलाओं को बताया गया कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता न करें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस हेल्पलाइन या मिशन शक्ति टीम से तुरंत संपर्क करें।

महिला चौपालों में पैंपलेट्स वितरित कर महिलाओं और छात्राओं को पुलिस, स्वास्थ्य और आपात सेवाओं के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई —

📞 वीमेन पावर लाइन – 1090
📞 महिला हेल्पलाइन – 181
📞 पुलिस आपात सेवा – 112
📞 सीएम हेल्पलाइन – 1076
📞 स्वास्थ्य सेवा – 102
📞 एम्बुलेंस – 108
📞 साइबर हेल्पलाइन – 1930


🎓 बालिकाओं को दी गई ‘गुड टच-बैड टच’ और साइबर सुरक्षा की जानकारी

थानों की एण्टी रोमियों टीमों ने स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, चौराहों और धार्मिक स्थलों पर जाकर छात्राओं को “गुड टच और बैड टच” की विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही, सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सुरक्षित रहने के सुझाव देते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी, उत्पीड़न या असहज स्थिति में तुरंत डायल 112 या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।


🌼 महिला सशक्तिकरण से जुड़ी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई

पुलिस टीमों ने चौपालों के दौरान महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया —

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
  • निराश्रित महिला पेंशन योजना
  • राष्ट्रीय पोषण मिशन
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
  • बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • आयुष्मान भारत योजना

🚨 एण्टी रोमियों टीम की सक्रियता

पुलिस की एण्टी रोमियों टीमों ने धार्मिक स्थलों, विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों के बाहर संदिग्ध एवं आवारा युवकों से पूछताछ की और आवश्यकतानुसार चेतावनी व कार्यवाही की।
इस पहल से महिला सुरक्षा के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण और विश्वास का संचार हुआ है।


💬 "सलाम खाकी" की नज़र में

जनपद बलिया पुलिस की यह मुहिम बताती है कि पुलिस केवल कानून का पालन करवाने वाली नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की सुरक्षा और सम्मान की प्रहरी है।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह कदम निश्चित रूप से “मिशन शक्ति” को और मजबूत बनाता है।


सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब “पुलिस” के अलावा, सबके दरवाजे बंद मिलते हैं…!!


📗 रिपोर्ट: पत्रकार ज़मीर आलम
📍 स्थान: बलिया, उत्तर प्रदेश
📰 पत्रिका: “सलाम खाकी” – पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका
🌐 Website: www.salamkhaki.com
📧 Email: salamkhaki@gmail.com
📞 Contact: 8010884848
#salamkhaki



No comments:

Post a Comment